औली में केंद्रीय मंत्री की हिमक्रीड़ा – रिजुजी से सूबे में विंटर स्पोर्ट्स की जगी किरण ( किरण रिजुजी)

Share Now

केन्द्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू नें औली की नन्दादेवी इंटरनेशनल स्कीइंग स्लोप का जायजा लेते हुए कहा बहुत खूबसूरत है औली लेकिन विकास की कमी है अब केन्द्र और राज्य दोनों प्राथमिकता देंगे औली को।


संजय कुँवर औली जोशीमठ के साथ देहरादून से जितेंद्र पेटवाल।


अपने तीन दिनी दौरे पर जोशीमठ पहुचे केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू ने आज हिमक्रीड़ा केन्द्र औली सहित पूरे इंटर नेशनल स्कीइंग स्लोप का जायजा लिया इस दौरान उनके साथ आईटीबीपी और गढ़वाल मंडल विकास निगम के अधिकारी भी मौ जुद रहे।रविवार को सुबह आईटीबीपी के हिमवीर जवानों के साथ किरन रिजिजू ने खेलो इंडिया की थीम को लेकर औली में बिखरी बर्फ के मैदान में दौड़कर सैनिको को भी चुस्त दुरस्त और फिट रहने का संदेश दे दिया ।

इसके बाद केन्द्रीय खेल मंत्री रिजिजू औली के स्कीइंग स्लोप का जायजा लेते हुए 10 नंबर टावर तक पहुंचे जहां पर उन्होंने औली के विकास को लेकर अधिकारियों से कई विषय में विचार विमर्श किया रिजिजू ने कहा कि औली बहुत खूबसूरत जगह है यहां विकास की कुछ कमी है जिसे दूर करना राज्य और केंद्र सरकार की पहली प्राथमिकता होगी उन्होंने कहा कि अपने दौरे से वापस लौटकर में उत्तराखंड सरकार से और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से औली में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा करूंगा। साथ ही औली में विंटर स्पोर्ट्स को यहाँ और अधिक विकसित किया जा सकता है इस पर भी चर्चा करूंगा उन्होंने कहा कि और ही बहुत ही खूबसूरत जगह है यहां से आप देवताओ के प्रहरी जैसे खड़े खामोश पहाड़ों को देखने और उनकी नेचुरल सुंदरता को निहारने के लिए हर किसी को औली आना चाहिए उन्होंने कहा कि औली जैसी खूबसूरत लोकेशन वाली जगह दुनिया में कहीं नहीं है जो लोग देश विदेशों में घूमने के लिए जाते हैं उन्हे एक बार और अवश्य आना चाहिए औली की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि औली में चारों तरफ एक तो बर्फ ही बर्फ दिखाई देती है दूसरा यहां से आप नीलकंठ पर्वत, नंदा देवी पर्वत, कामेट पर्वत, आदि का सुंदर नजारा भी देख सकते हैं उन्होंने बताया कि आने वाले सममें औली में ओलंपिक खेलों का भी आयोजन हो सकता है बस हमको मिलकर कुछ ठोस प्रयास करने होंगे, कामयाबी जरूर मिलेगी,

error: Content is protected !!