नारायण बगड़ विकासखंड के ग़ैरबारम गांव में गुलदार का आतंक।
करीब 7 बजे गांव में घुसा गुलदार खेत में 12 वर्षीय लड़की को बनाया गुलदार ने निवाला ।
गुलदार के आतंक से ग्रामीणों में दहशत इससे पहले भी मलतुरा के समीप गांव में घुसकर गुलदार ने एक बच्चे को बनाया था निवाला
ग्रामीणों ने उठाई गुलदार को मारने की मांग
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
प्राप्त जानकारी के अनुसार गैरबारम गांव में 12 वर्षीय बच्ची अपनी मां के साथ खेत में गई हुई थी अचानक गुलदार ने बच्ची पर हमला बच्ची को मौत के घाट उतार दिया
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम गैरबारमराम पहुंचे चुकी है।
घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है. बच्ची के परिवार वालों को 3 लाख रुपये का मुआवजा तत्काल दिया जाएगा वही उनका कहना है. कि संदर्भ में विभागीय उच्चाधिकारियों से वार्ता चल रही है .की इस आदमखोर गुलदार को तत्काल मारने
की अनुमति दी जाए।