जोशीमठ छेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों सहित बदरीनाथ धाम के मुख्य पुजारी रावल जी,धर्म अधिकारी,हक हकूकधारियों जनप्रतिनिधियों द्वारा बदरीनाथ समेत अन्य स्थानीय धार्मिक स्थलों की यात्रा पर लगी रोक को जून माह तक के लिए यथावत बरकरार रखने की मांग शासन,प्रशासन से की है,
संजय कुँवर बदरीनाथ
जोशीमठ के ब्लॉक प्रमुख सहित प्रधान संगठन ने एकजुट होकर डीएम चमोली को बद्रीनाथ धाम की यात्रा को फिलहाल शुरू न करने की अपील की है। गौरतलब है,कि कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार द्वारा आगामी आठ जून से धार्मिक स्थल में तीर्थ यात्रा प्रारंभ करने, की तैयारियां की जा रही हैं। इस पर धर्म आचार्यों का कहना है कि अभी तक धाम पूर्ण रूप से कोरोना वायरस मुक्त है,किंतु जिस प्रकार कोराना संक्रमित लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है उससे बद्रीनाथ धाम के निवासी भी भयभीत हैं,इस बीमारी का एकमात्र इलाज सामाजिक दूरी है और यदि यात्री बदरी धाम पहुंचते हैं तो बद्रीनाथ धाम के मंदिर परिसर सहित अन्य जगहों पर यह दूरी बनाना संभव नहीं होगा,जिसका खामियाजा बदरी पुरी को भुगतना पड़ सकता है, वही जनप्रतिनिधियों की मांग है कि यात्रा शुरू होने से देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों की बदरीनाथ केदारनाथ गंगोत्री सहित अन्य धार्मिक स्थलों में आवाजाही शुरू हो जायेगी जिसके चलते कोरना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाएगी इसलिए जिला प्रशासन को जन हित में बद्रीनाथ धाम सहित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा पर फिलहाल 30जून तक रोक लगा देनी चाहिए,