मुख्यमंत्री ने किया आपदा पर राज्य स्तरीय माॅक ड्रिल का निरीक्षण

Share Now

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुधवार को सचिवालय स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र पहुंचे। मुख्यमंत्री ने राज्य आपदा परिचालन केन्द्र में रासायनिक आपदा पर राज्य स्तरीय माॅक ड्रिल का निरीक्षण किया। मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने आपदा जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए इस प्रकार की माॅक ड्रिल को आवश्यक बताया है। उन्होंने कहा कि समय-समय पर इस प्रकार के अभ्यास से कार्यक्षमता में भी सुधार होता है। इससे आपदा जैसी परिस्थितियों में कुशलता पूर्वक आपदा राहत पहुंचायी जा सकती है।इस अवसर पर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह एवं सचिव आपदा अमित नेगी भी उपस्थित थे।/

error: Content is protected !!