शहरभर का कूड़ा पालिका ने पुराने बस अड्डे पर फेंका – कचरे मे आगे से प्रदूषण

Share Now

शहर में ट्रंचिंग ग्राउंड के अभाव से लोग काफी परेशान हैं। नगर पालिका की ओर से शहरभर का कूड़ा पुराने बस अड्डे पर फेंका जा रहा है,साथ ही इसी जगह पर आए दिन कचरे में आग लगाई जा रही है,लेकिन इसका स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकल पाया है,इससे स्थानीय लोगों को कचरे के जहरीले धुएं से काफी परेशानी हो रही है,साथ ही उन्हें कई बीमारियों का खतरा बना हुआ है।स्थानीय लोगों ने कई बार नगरपालिका और सम्बंधित अधिकारियों को इसकी शिकायत की है,लेकिन अधिकारियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

श्रीनगर में ट्रंचिंग ग्राउंड के अभाव के कारण शहरभर का सैकड़ों टन कूड़ा अलकनंदा नदी के तट पर जमा किया जा रहा है,कूड़े को निस्तारित करने की उचित व्यवस्था न होने के चलते इस कूड़े को वहीं पर जलाया भी जा रहा है,जिससे दिन भर यहां बदबू आती रहती है और लोग परेशान होते जा रहे हैं,स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्हें डर लगने लगा है कि कहीं इस कचरे के जहरीले धुएं से वह बीमार न हो जाएं! गर्मियों के दिनों में यहां से निकलने वाले कीट और मच्छरों से भी वे बीमार पड़ जाते हैं,इससे अलकनंदा नदी भी प्रदूषित हो रही है,कभी-कभी कूड़े को नदी में भी डाल दिया जाता है।कोई समाधान न होने पर स्थानीय लोगों ने अब प्रशासन से उन्हें यँहा से विस्थापित करने की माँग भी शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!