थाना क्लेमेंट टाउन पर 25 मार्च को भरत तनेजा द्वारा अपनी दुकान की छत का अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दरवाजा तोड़कर दुकान के गल्ले में रखें रुपये चोरी करने के साथ ही कपड़े व मिठाई की दुकानों के भी छत के दरवाजे तोड़कर रुपए चोरी करने के संबंध में तहरीर दी गई थी , जिस पर धारा 457,380 आईपीसी बनाम अज्ञात पंजीकृत पंजीकृत किया गया था । 03-0 4- 2022 की रात्रि को झील तिराहा टर्नर रोड के पास से अभि गणों को गिरफ्तार कर अभियुक्त गणों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गए रुपए बरामद किए गए तथा अभिगणों के कब्जे से एक-एक अदद नाजायज चाकू बरामद किए गए। बरामद चाकू के संबंध में अलग से अभियोग पंजीकृत किए गए। अभियुक्तगण पूर्व मैं जनपद बिजनौर व मुजफ्फरनगर से भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष क्लेमेंटाउन द्वारा अलग- अलग टीम गठित की गई गठित टीम द्वारा घटना के आसपास वह अभि.गणों के आने जाने वाले रास्तो के करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तथा फुटेज से प्राप्त अभियुक्त गणों के फोटो प्राप्त कर फोटो के माध्यम से आसपास के जनपदों में जानकारी जुटाई गई तथा घटना के अनावरण हेतु एसओजी सर्विलांस टीम की सहायता प्राप्त करते हुए गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03-0 4- 2022 की रात्रि को झील तिराहा टर्नर रोड के पास से अभि गणों को गिरफ्तार कर अभियुक्त गणों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गए रुपए बरामद किए गए तथा अभिगणों के कब्जे से एक-एक अदद नाजायज चाकू बरामद किए गए। बरामद चाकू के संबंध में अलग से अभियोग पंजीकृत किए गए। अभियुक्तगण पूर्व मैं जनपद बिजनौर व मुजफ्फरनगर से भी विभिन्न मामलों में जेल जा चुके हैं। अभियुक्त गणों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा ।
विवरण पूछताछ-
अभियुक्तगणों ने पूछताछ में बताया कि हम दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं तथा अभि.समून पहले से ही देहरादून आता जाता रहा है जो 24फरवरी में हसीन को साथ लेकर देहरादून आया तथा दोनों अभियुक्तों ने टर्नर रोड पर दुकानों की पैदल -पैदल रेकी की जिन दुकानों की रेकी की उनमें बगल में निर्माण कार्य चल रहा था जहां से ऊपर जाने की सीढ़ियां बनी थी जो चोरी करने के लिए आसान टारगेट लगी रैकी करने के बाद पैदल-पैदल रेलवे स्टेशन गए जहां पर रात होने तक का इंतजार किया व रात अंधेरा होने पर करीब 8:30 बजे के आसपास रेलवे स्टेशन से आईएसबीटी पहुंचे जहां पर खाना खाने के बाद 10:00 बजे के करीब मौका देख कर निर्माणाधीन बिल्डिंग में घुसकर पहले मिठाई की दुकान के ऊपर बना दरवाजा हाथ से तोड़कर दुकान के अंदर घुसे जहां से ₹500-600 की रेजगारी मिली फिर बगल की दुकान की छत पर जाकर उसका टीन का बना दरवाजा मोड़कर अंदर जाकर कपड़े की दुकान थी वहां के से भी ₹450-500 मिले उसके बाद हम वही बगल से ही साइकिल की दुकान के ऊपर छत गए वहां पर एक कमरा था जिसका दरवाजा तोड़कर हम वहीं से अंदर गए व नीचे दुकान में जाकर गल्ला खोला गया जहां से करीब ₹60000 नगद व बैंक चेक मिला यह कार्य रात्रि 12:00 बजे तक हमारे द्वारा कर लिया गया था। उसके बाद हम सुबह करीब 4:00 बजे तक मिठाई की दुकान की छत पर ही रहे उसके बाद हम पैदल -पैदल बस अड्डे गए और वहां से रोडवेज बस में बैठकर रुड़की पहुंचे और रुड़की से बस बदलकर मुजफ्फरनगर गए उसके बाद अपने गांव बिजनौर चले गए उसके बाद फिर हम दोनों ने ऋषिकेश आकर वहां भी बन्द दुकानों में रात के समय चोरी की थी। अब हम फिर दोनों यहां चोरी करने की फिराक में ही आए थे।
नाम पता अभियुक्तगण-
1-हसीन पुत्र मारूफ निवासी ग्राम भरौंदीपुर थाना बिजनौर जिला बिजनौर (यूपी) उम्र 23 वर्ष
2-समून पुत्र वाजिद निवासी उपरोक्त उम्र 26 वर्ष