उत्तरकाशी : प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जनपद भ्रमण पर पधार रहे हैं। माननीय मुख्यमंत्री सोमवार 1 नवंबर को अपराह्न 2 बजकर 5 मिनट पर बड़कोट हेलीपैड पहुंचेंगे। उसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री कार द्वारा धारी (नौगाँव) के लिए प्रस्थान करेंगे। नौगाँव में कृषि उपज बाजार समिति (मंडी) का शिलान्यास करेंगे। उसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री अपराह्न 3 बजकर 15 मिनट पर राजकीय इंटर कालेज नौगाँव में जनसभा को सम्बोधित करेंगे एवं विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री सांय 4:20 बजे देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।