सीएम त्रिवेंद्र पहुँचे विधायक आवास-मेरु रैबार

Share Now

कार्यकर्ताओ की फौज के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पहुँचे विधायक गंगोत्री गोपाल रॉवत के घर।

प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट और विधायक राजेश शुक्ला भी साथ मे।

गिरीश गैरोला
सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत गंगोत्री विधायक गोपाल रॉवत के घर पहुँचे और उनकी माता के आकस्मिक निधन पर सांत्वना दी।
सीएम ने विधायक की माता की तस्वीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष अजय भट्ट और विधायक राजेश शुक्ला भी मौजूद थे।
सीएम चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर हेलीकाप्टर से उतरे और सड़क मार्ग से विधायक गोपाल रॉवत के आवास कचहरी रॉड पहुँचे।
17 सितंबर को उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ में आर्च ब्रिज के उद्घाटन के मौके पर पहुचे थे सीएम । उसी दिन विधायक गोपाल रावत कक माता जी का स्वर्गवास हो गया था। अगले दिन सीएम का विधायक के घर आने का कार्यक्रम कैबनेट के चलते रद्द हो गया था।
error: Content is protected !!