फर्रुखाबाद – यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ फर्रुखाबाद पहुंच कर जन बिश्वास यात्रा के रथ पर सबार होकर जनसभा में उमड़ी भीड़ में जोश भरा सीएम ने उत्तर प्रदेश में सपा कॉग्रेस समेत बसपा पर हमला बोल प्रदेश में फिर एक बार डबल इंजन की सरकार बनबाने की बात कही सीएम ने लगभग 200 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर फर्रुखाबाद की जनता को बड़ी सौगात दी इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री कांत शर्मा भी सीएम के साथ मच पर मौजूद रहे।
बीओ -लगभग 200 करोड़ की परियोजनों का सीएम ने शिल्यान्यास और लोकार्पण कर कहा कि उत्तर प्रदेश के कोरोना प्रबंधन को दुनिया मे सराहा गया है फ्री में राशन की सुविधा दी गयी और अब राशन भी डबल मिल रहा है सपा बसपा या कॉग्रेस होती तो यह राशन घरों में चला जाता आज दिबारो से पैसा निकल रहा है बबुआ नोट बंदी का विरोध इसी के लिए कर रहे थे आज प्रदेश सरकार इस तरह के पैसे को निकाल रही है कॉग्रेस ने सबसे ज्यादा देश में शासन किया और मालेगाव बिस्फोट में जिस तरह हिन्दुओ का नाम आया इस बात के खुलासे के बाद कॉग्रेस को इस बात के लिए माफी मांगे कॉग्रेस आतंकियों की मदद कर रहे थे और हिन्दू आर एस एस नेताओ को फसाया जा रहा था सपा शासन में किसी को कोई आवास नही मिला और अब यही पैसा दिबारो से निकल रहा है सपा ने गरीबो के लिए शौचालय नही वनवाये सपा सरकार के दौरान जब नौकरी निकली जाती थी तब चाचा भतीजे और परिबार बसूली के लिए निकल पड़ता था।
2017 में सरकार बनते ही सरकार ने किसानो कर्ज माफ किया है और 1 लाख 51 हजार करोड़ का गन्ना भुगतान किया सपा बसपा ने कोई भुगतान नही किया बुआ बबुआ सब कोरोना काल के छुए हुए बैठे थे और इन लोगो का कोई अता पता नहीं था रसोइयों का मान देह अब 2000 कर दिया और दो साड़ी देने का काम भी अब सरकार करेगी अनुदेशों का भी मानदेह 2000 हजार बढ़ाया पहले प्रदेश में पर्ब और त्योहार पर दंगे होते थे पिछले साढ़े चार सालों से प्रदेश में कोई दंगा नही हुआ अब वो सरकार नही है कि दंगा करने बालो का सम्मान करें अबैध गरीब की जमीन पर कब्जा करने बालो को सरकार ने नही बक्शा अयोध्या में राम मंदिर में निर्माण से जनता खुश है और राम भक्तो पर गोली चलाने का काम किया था ।
पहले की सरकारे कृष्णा जन्मास्टमी पर रोक लगाते थे सपा और बसपा से जनता को नाउम्मीदी ही मिली भारत के सैनिको ने पाकिस्तान को घर मे घुस कर सैनिको ने मारा देश की सुरक्षा सर्बोपरि हिन्दू धामो को जो पैसा मिलता था बो कब्रिस्थान की बाउंड्रीबाल में पैसा लगाया जाता था जल्द ही आंगनबाड़ियों का मान देह भी सरकार पैसा बढ़ाने जा रही है फर्रुखाबाद के लिए गंगा एक्सप्रेस बे का लिंक एक्सप्रेस बे से जोड़ेंगे
बाइट- योगी आदित्यनाथ सीएम उत्तर प्रदेश