देहरादून। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा की वे अपनी ओर से आदित्यनाथ योगी का उत्तराखंड पधारने पर स्वागत करते हैं परंतु उन्होंने कहा कि पिछले 21 वर्षों से परिसंपत्ति विवाद उत्तर प्रदेश की सरकारों ने लटका रखा है जिसमें पिछले 5 वर्ष से बीजेपी के मुख्यमंत्री योगी हैं फिर क्या कारण है की परिसंपत्ति विवाद का कोई हल नहीं निकल रहा जबकि केंद्र, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड तीनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है उन्होंने कहा कि योगी जी को परिसंपत्ति विवाद को निपटा कर ही जाना चाहिए इससे एक अच्छा संदेश उत्तराखंड की जनता में जाएगा।
उन्होंने आगे कहा योगी उत्तराखंड में जन्मे हैं उत्तराखंड के बेटे हैं ऐसे में उन्हें उत्तराखंड के बेटे होने का फर्ज निभाना चाहिए उन्होंने कहा कि समझ नहीं आता की परिसंपत्ति मामले को लटकाने के पीछे भारतीय जनता पार्टी की क्या मंशा है उन्होंने कहा की ये सब वे उत्तराखंडी होने के नाते कह रहे हैं और वे इस पर कोई राजनीति भी करना नहीं चाहते उन्होंने कहा कि यदि योगी परिसंपत्ति विवाद को उत्तराखंड में रहते ही निपटाते हैं तो वे स्वयं उनके स्वागत के लिए जाएंगे। उन्होंने अंत में कहा उत्तराखंड तो बन गया परंतु उसको उसका पूर्ण हक तभी मिलेगा जब परिसंपत्ति विवाद सुलझ जाएगा।