सीएम का उत्तरकाशी दौरा -गंगा और यमुना घाटी में बनाया संतुलन

Share Now

सूबे के नए मुखिया तीरथ सिंह रावत आजकल पहाड़ी जिलो के भ्रमण पर है इसी कड़ी में सीएम सीमांत जनपद उत्तरकाशी पहुच रहे है |

महामारी के दौर में जब प्रदेश वासी घरो में कैद है और अपने सगे संबंधियों से मिलने नहीं जा पर आहे है ऐसे में सूबे के मुखिया प्रदेश के सभी जनपदों का दौरा कर लोगो के ये अहसास कराने का प्रेस कर रहे है कि जल्द समय बदलेगा और इसके लिए सरकार भरपूर प्रेस कर रही है |

उत्तराखंड प्रदेश के  मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर उत्तरकाशी  पधार रहे हैं। मुख्यमंत्री 29 मई को प्रातः 10.30 बजे यमुनावैली बड़कोट हैलीपैड पहुचेंगे। ततपश्चात कोविड केयर सेंटर जीएमवीएन बड़कोट का निरीक्षण करेंगे। 11.10 बजे नौगांव के लिए प्रस्थान करेंगे जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री वापस बड़कोट हैलीपैड आएंगे व दोपहर 12.10 बजे हैली द्वारा जानकीचट्टी हैलीपैड खरसाली,  विधायक यमुनोत्री के आवास के लिए प्रस्थान करेंगे। अपराह्न 1.25 बजे मुख्यमंत्री जानकीचट्टी हैलीपैड से प्रस्थान कर 13.45 बजे मातली हैलीपैड उत्तरकाशी पहुँचेंगे । तत्पश्चात कार द्वारा लोनिवि विश्राम गृह उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेंगे l मुख्यमंत्री सांय 3.00 बजे विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे उसके उपरान्त जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में स्थापित ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकापर्ण एंव चिकित्सालय का निरीक्षण करने के साथ ही कोविड केयर सेन्टर जीएमवीएन का निरीक्षण करेंगे ।

      सांय  4.25 बजे मा० मुख्यमंत्री जिला सभागार में नवनिर्मित पुलिस थाना मनेरी का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे व जनपद स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगें। मुख्यमंत्री के साथ राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार स्वामी यतीश्वरानन्द व जन सम्पर्क अधिकारी/ दिवस अधिकारी भजराम पंवार भी मौजूद रहेंगे l मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम लोनोवि अतिथि गृह उत्तरकाशी में करेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!