देहरादून
संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक की प्रेस वार्ता
उत्तराखंड मे एक दिन की विधान सभा सत्र के दौरान बिपक्षी सदस्यो के हंगामे का जबाब देते हुए संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक की प्रेस वार्ता कर सरकार का रुख स्पष्ट किया | कौसिक ने बताया कि
कार्यमंत्रणा की बैठक में कांग्रेस के एक ही गुट के दो नेता आ गए थे
बैठक में सिर्फ 4 बिंदुओं पर ही सहमति बनी थी
लेकिन कांग्रेस के दूसरे गुट ने आज अन्य मुद्दों को लेकर हंगामा करने लगे
उन्होने कहा कि कांग्रेस नेताओं की अहम की लड़ाई के चलते जिन मुदो पर चर्चा होनी थी वह नही हो पाई
कोरोना वायरस,बेरोजगारी,किसान की समस्याओं और महंगाई पर चर्चा की सहमति बनी थी
कांग्रेस के विधायकों ने कार्यमंत्रणा की बैठक में अपने नेताओं पर भरोषा न जताते हुए यहा तक कह दिया कि वह कोन होते है मुद्दे तय करने वाले
कांग्रेस के विधायक अन्य तय 4 बिंदुओं से हटके चर्चा की मांग कर रहे थे – इस दौरान
18 विधेयक सदन की पटल से पास हुए लेकिन कांग्रेस ने उन पर चर्चा नही की