काँग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने को लोकतंत्र की हत्या मानते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश के अलग अलग स्थानो पर अपना विरोध प्रदर्शन किया इसी कड़ी मे ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट गांधी स्तंभ पर सांकेतिक रूप से पुष्पांजलि व सत्याग्रह कर केंद्र सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन किया।
महानगर अध्यक्ष राकेश सिंह और कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा की आज देश के अन्दर लोकतंत्र की हत्या पर हत्या की जा रही है जहां एक ओर सरकार को देश में हो रहे भ्रष्टाचार और अडानी पर जवाब देना चाहिए था वहीं सरकार सवाल पूछने वालों पर ही असंवैधानिक करवाईं कर रही है जिस से लगता हैं कि सरकार के अन्दर कहीं न कहीं भय व्याप्त हैं जिस कारण वह विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रहीं है।
इसी कड़ी मे मंडल मुख्यालय पौड़ी पहुंचे पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं विधायक चकराता प्रीतम सिंह, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी मनीष खंडूड़ी, तथा कांग्रेसी नेता अनुकृति गुसांई रावत ने भी राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द किए जाने को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है
उन्होने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से राहुल गांधी की एक छवि उभर कर आई है जिससे भाजपा घबरा गई है। इसलिए केंद्र सरकार के इशारे पर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है। जिसको लेकर कांग्रेसी व आमजन में आक्रोश बना हुआ है।
वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम व गढ़वाल सांसद के सांसद प्रतिनिधि ओमप्रकाश जुगराण ने कहा की कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट ने फैसला दिया है राहुल गांधी राष्ट्रीय स्तर के नेता है उन्हें संभल कर बोलना चाहिए ।