कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने युवा कांग्रेस के सहयोग से भोजन सामग्री किट एवं मास्क वितरित किए

Share Now

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह द्वारा युवा कांग्रेस के सहयोग से कोरोना महामारी के बचाव हेतु देहरादून महानगर के विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों की सहायता हेतु भोजन सामग्री किट एवं मास्क आदि सामग्री वितरित की गई। उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  प्रीतम सिंह ने एमडीडीए काॅलोनी केदारपुरम, राजीव नगर, भगत सिह काॅलोनी एवं तपोवन आदि क्षेत्रों में जरूरतमंदों को भोजन सामग्री पैकेट वितरित किये।  इस अवसर पर प्रीतम सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते कई लोगों का रोजगार समाप्त हो गया है। रोज मर्रा के मजदूरी कार्य करने वाले श्रमिक परिवार इससे सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। ऐसे समय में हम सभी का दायित्व बन जाता है कि आगे बढ़कर यथा संभव जरूरतमंदों की सहायता करें। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र नेगी, विजय रतूड़ी मोन्टी, पुष्कर सारस्वत, अविनाश मणि, अजय रावत, आशीष सक्सेना, संदीप कुमार, मनोज जाडा, बब्बी रावत, दीपक खण्डूरी, अजेन्द्र गुसांई, नवाब सिद्धिकी, राहुल प्रताप सिंह लक्की, राॅबिन पंवार, विपिन पंवार, आदि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इसके उपरान्त प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह ने राजीव गांधी सामुदायिक भवन डालनवाला में पूर्व विधायक राजकुमार के सहयोग से आयोजित खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार, महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा आदि कांग्रेसजन उपस्थित थे। प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत ने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि 12 जून को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह प्रातः 0900 बजे हरिद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे तथा 1100 बजे हरकी पैडी पर पूजा अर्चना करने के उपरान्त 1130 बजे हरिद्वार मेयर अनीता शर्मा के कैम्प कार्यालय कृष्णानगर में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न वितरण करेंगे तथा 1330 बजे रूडकी में पूर्व मेयर यशपाल राणा के कैम्प कार्यालय में जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरण में प्रतिभाग करेंगें तत्पश्चात 1530 बजे भगवानपुर में सत्येन्द्र शर्मा के सहयोग से जरूरतमंद परिवारों को राशन किट वितरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!