प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष और टिहरी प्रभारी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण आज जनपद टिहरी के चम्बा में जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी एवं नरेंद्रनगर की सांगठनिक बैठक में मौजूद रहे। चुनावी तैयारियों एवं संगठन की रूपरेखा पर अपनी विधानसभा के अलावा अपने प्रभार वाले टिहरी जनपद की हर गतिविधियों पर लगातार नजर रखे सजवाण ने यहां कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा कर हाईकमान एवं प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देशों के अनुपालन में विधानसभा प्रभारियों, जिला अध्यक्षों, ब्लॉक अध्यक्षों एवं अनुसांगिक संगठनों के पदाधिकारियों से मिले दायित्वों पर उनके कार्यों की समीक्षा ली। उन्होंने संगठन के विस्तार पर जोर देते हुए हर पदाधिकारी को बूथ लेवल पर जल्द से जल्द कमेटी बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का आज भाजपा से मोह भंग हो गया है और भारी संख्या में लोग कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर रहे है, लेकिन इससे उत्साहित न होकर हमे अपनी चुनावी तैयारियों में सजगता से हर बूथ को मजबूत करने पर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रदेश मे बढ़ती महंगाई से परेशान जनता में अब विरोध दिखना शुरू हो गया है l इसी को लेकर आगामी 14 मार्च को श्रीनगर मे प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा महंगाई के विरोध मे एक विशाल प्रदर्शन एवं जनाक्रोश रैली होनी प्रस्तावित है। जिसमें उन्होंने टिहरी व उत्तरकाशी से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को सामिल होने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष टिहरी राकेश राणा, जिलाध्यक्ष नरेंद्रनगर हिमांशु बिजल्वाण, जिला प्रभारी राजपाल खरोला, अतोल रावत, विधानसभा प्रभारी विजयलक्ष्मी थलवाल, जब्बर सिंह पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष सब्बल सिंह उत्तरकाशी कांग्रेस उपाध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल, सहित अन्य मौजूद रहे।