चमोली। हादसे में घायल हुए लोगों का हाल जानने के लिए गोपेश्वर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आश्रितों घायलों सहित प्रशासन के अधिकारियों से बातचीत की। कांग्रेसियों ने जिला चिकित्सालय में पहुंचे सीएम का विरोध किया। 10 लाख मुआवजा के साथ मृतक आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग पोस्टमार्टम हाल के बाहर मृतक आश्रितों के साथ कांग्रेसी विधायक राजेंद्र भंडारी सहित अन्य धरने पर बैठे हैं। चमोली में घटी घटना को पूर्व कैबिनेट मंत्री ड़ा हरक सिंह रावत ने दुर्घटना ना मानते हुए एक बड़ी लापरवाही बताया। साथ ही इसमें दोषियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री के पास ऊर्जा विभाग भी है इसलिए मुख्यमंत्री को यदि इस घटना से जरा भी दुख हुआ है तो उन्हें नैतिकता के आधार पर अपना इस्तीफा दे देना चाहिए।
उधर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सांत्वना देते हुए कहा कि हादसे के पीड़ितों का राज्य सरकार हर संभव मदद कर रही है। इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि चमोली हादसे के कारणों की गहन जांच की जायेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी।