किसान विधेयक बिल के विरोध में आज हल्द्वानी में कांग्रेस की किसान विरोधी रैली

Share Now


हल्द्वानी

केंद्र सरकार द्वारा लाये गये किसान विधेयक बिल के विरोध में आज हल्द्वानी में कांग्रेस ने किसान विरोधी रैली निकाली, कांग्रेस कार्यकर्ताओं के समर्थन में सैकड़ों किसानों ने हल्द्वानी की सड़कों पर ट्रैक्टर रैली निकाल कर केंद्र और राज्य सरकार के प्रति अपना विरोध जताया।

हलद्वानी की सड़कों पर ट्रैक्टरों पर सवार कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र सरकार के प्रति अपना आक्रोश जता रहे हैं, कांग्रेस ने आरोप लगाया की यह विधेयक किसानों के साथ षड्यंत्र है, उनके मुताबिक सारी योजनाएं किसानों और आम आदमी की पहुंच से बहुत दूर हैं, उन्होंने आरोप लगाया की किसानों के प्रति बनाई जा रही योजनाओं में केंद्र सरकार कहती कुछ और है जबकि करती कुछ और है, कांग्रेस ने आरोप लगाया की किसान बिल लाने से पहले किसानों को विश्वास में लेना बहुत जरूरी था लेकिन ऐसा नही हुआ, लिहाज़ा यह बिल कॉरपोरेट जगत को लाभ पहुंचाने के लिए लाया गया है।

प्रकाश जोशी, पूर्व राष्ट्रीय सचिव कांग्रेस

नेता कांग्रेस सुमित हृदयेश ने कहा की किसानों का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जायेगा, इसके लिए सड़क से सदन तक किसानों के हित की लड़ाई लड़ी जायेगी।

सुमित हृदेश, एआईसीसी सदस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!