सेचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत ठेका कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Share Now

मौत

लालकुआं

, लालकुआं सेचुरी पल्प एंड पेपर मिल में कार्यरत ठेका कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई श्रमिक की मौत के बाद उसके परिवर में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद दुम्का व परिजनों ने श्रमिक की मौत के विरोध में मिल पहुंचकर मिल प्रशासन पर घटना छुपाने का आरोप लगाया।

इधर विरोध की खबर मिलते ही मिल प्रशासन व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से वार्ता की इस दौरान क्षेत्रीय विधायक एवं स्थानीय लोगों ने मृतक आश्रित को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग कि हैं। जिसके बाद मिल प्रबंधक ने मृतक श्रमिक के परिजनों को 4 लाख 75 हजार मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया जिसपर लोग शांत हुए। फिलहाल मृतक श्रमिक का पोस्टमार्टम चल रहा जिसके बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
यहां स्थानीय सेचुरी पल्प झएंड पेपर मिल के रिकवरी प्लांट कार्यरत ठेका कर्मी धीरज कुमार आर्य पुत्र स्वर्गीय शयाम लाल. आर्य निवासी बिन्दूखत्ता बीती रात 2:30 बजे अन्य श्रमिकों को प्लांट में अचेत अवस्था में मिला जिसे आनन फानन में मिल कर्मी द्वारा मिल के अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी हालत ज्यादा बिगड़ती देख चिकित्सा ने तुरंत ही हल्द्वानी के अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं घटना की सूचना मृतक के परिजनों को आज सुबह दी गई घटना की खबर मिलते ही लोगों में आक्रोश फूट पड़ा इधर घटना कि खबर मिलते ही क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का भी सेचुरी पेपर मिल आ धमके और मृतक आश्रित को उचित आर्थिक मुआवजा दिए जाने की मांग पर अड़ गये जिसके बाद मिल प्रबंधक ने मृतक श्रमिक के परिजनों को 4 लाख 75 हजार मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का लिखित आश्वासन दिया जिसपर लोग शांत हुए। इधर मृतक के परिजनो ने बताया कि घटना देर रात की थी परंतु मिल प्रशासन द्वारा घटना कि सुचना आज सुबह दी गई जो काफी गलत है उन्होंने मृतक के मौत के कारणों कि जांच कि मांग की है फिलहाल मृतक का पोस्टमार्टम चल रहा है जिससे बाद ही मामले का पता चल सकेगा।

नवीन चंद दुम्का क्षेत्रिय विधायक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!