उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4515 पहुंचा, रविवार को सर्वांधिक 239 मरीज पाए गए

Share Now

देहरादून। राज्य में रविवार को कोरोना के रिकार्ड 239 मरीज मिलने से हडकंप मच गया। अकेले हरिद्वार जिले में 150 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। कोरोना काल के 127 दिनों में पहली बार ऐसा हुआ कि एक ही दिन में कोरोना के 239 मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को देहरादून में 58, यूएस नगर में 13, नैनीताल में सात, पौड़ी में चार, उत्तरकाशी में पांच, जबकि अल्मोड़ा और चमोली जिले के एक- एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

इधर राज्य में कोरोना के कुल मरीजों का आंकड़ा 4515 हो गया है। जबकि 35 मरीज रविवार को अस्पतालों से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। जिससे अभी तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3116 हो गई है। 1311 मरीजों का राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। रविवार को राज्यभर से कुल 2573 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिसमें सबसे अधिक 553 हरिद्वार जबकि 540 यूएस नगर जिले से भेजे गए हैं। राज्य में पिछले पांच दिनों के दौरान मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। पिछले पांच दिनों में कुल 834 नए मरीज मिले हैं। कोरोना काल के 18 वें सप्ताह पर यदि नजर डालें तो इस सप्ताह में भी अभी तक के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं। 12 जुलाई से 18 जुलाई के दौरान कोरोना काल के 18 वें सप्ताह में राज्य में कुल 859 मरीम मिले हैं जो अभी तक किसी भी सप्ताह में सर्वाधिक हैं। हालांकि इस सप्ताह में सर्वाधिक 21590 टेस्ट भी हुए हैं। इस सप्ताह में पिछले सप्ताह के मुकाबले रिकवरी में कुछ सुधार हुआ है लेकिन ज्यादा मरीज मिलने से अस्पतालों पर दबाव बढ़ना भी शुरू हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!