देहरादून
– विपक्ष का हमला
-महंगाई ,बेरोजगारी जैसे मसले को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायकों ने सदन में जहां हंगामा किया। वही भोजनावकाश के बाद सदन से वॉक आउट कर दिया । कांग्रेस पार्टी के विधायकों का कहना है कि सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मसले पर चर्चा करने को तैयार नहीं थी। जिसके चलते उन्हें फिलहाल वॉकआउट करना पड़ा। विधायकों का कहना है कि कोरोना महामारी के मसले पर भी सरकार किसी तरह से चर्चा करने को तैयार नहीं रही यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है फिलहाल इन्हीं सारे मसलों को लेकर कांग्रेस पार्टी के विधायक 24 सितंबर को राजभवन जाएंगे।