नशे में उत्पात मचाया, मकान मालिक पर भी गिरी गाज

Share Now

सरेराह शराब पीकर हुड़दंग मचा रहे युवक को दून पुलिस ने सिखाया कानून का पाठ!

➡ मकान मालिक पर भी गिरी गाज – सत्यापन न कराने पर हुई कानूनी कार्रवाई

मसूरी, 8 जून 2025 | रिपोर्ट – Meru Raibar

देवभूमि की शांत फिजाओं में खलल डालने वालों के लिए अब सख्ती तय है। मसूरी की माल रोड पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले युवक को दून पुलिस ने मौके पर ही कानून का पाठ पढ़ा दिया।

दिनांक 08 जून को डायल 112 पर सूचना मिली कि कुलड़ी के पास ‘चिक चॉकलेट’ क्षेत्र में एक युवक नशे की हालत में सरेराह उत्पात मचा रहा है और राहगीरों को परेशान कर रहा है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर मसूरी थाना पुलिस तत्काल हरकत में आई और घटनास्थल पर पहुंचकर युवक को काबू में लिया।

गिरफ्तार युवक की पहचान बलवीर पुत्र फते सिंह, निवासी रंडोली (चमोली), हाल निवासी कंट्री इन होटल कैमल बैक रोड, मसूरी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर ही युवक के खिलाफ उचित वैधानिक कार्रवाई की।

इस मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया जब यह पता चला कि युवक के निवास का सत्यापन नहीं कराया गया था। इस पर पुलिस ने युवक के मकान मालिक के खिलाफ भी उत्तराखंड पुलिस अधिनियम की धारा 83 के तहत कार्रवाई करते हुए सख्त संदेश दिया कि नियमों की अनदेखी अब महंगी पड़ सकती है।


👮 पुलिस का सख्त संदेश:

“शहर की शांति भंग करने वालों को अब नहीं मिलेगी कोई छूट। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीना और हुड़दंग करना पूरी तरह गैरकानूनी है। मकान मालिकों से भी अपील है कि किरायेदारों का सत्यापन अवश्य कराएं।”


📌 Meru Raibar की टिप्पणी:

यह कार्रवाई केवल एक गिरफ्तारी नहीं, बल्कि उन सभी के लिए चेतावनी है जो मसूरी जैसे पर्यटन स्थल की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं। देहरादून पुलिस की यह तत्परता कानून व्यवस्था को बनाए रखने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!