युवती को जिंदा जलाने का प्रयास

Share Now

पहाड़ो में सुलगने लगे है अपराध।

युवती को जिंदा जलाने का प्रयास।

स्कूल से लौट रही युवती पर पेट्रोल छिड़क कर जलाने का प्रयास।

आरोपी गिरफ्तार।

गजेंद्र प्रसाद श्रीनगर गढ़वाल।

आमतौर पर शान्त दिखने वाले पहाड़ो में भी अपराध का ग्राफ बढ़ने लगा है। ताजा मामले में पैड़ी में एक युवती को सिरफिरे टैक्सी चालक द्वारा जिंदा जलाने का सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है। 70%जल चुकी युवतो  इलाज के लिए   हायर सेंटर रेफर किया गया है और पुलिस ने अरोपी को हिरासत में लेकर विवेचना सुरु कर दी है।

पौड़ी जिले की कफोलस्यूं पट्टी के एक गांव की 18 वर्षीय युवती रविवार को बीएससी की प्रयोगात्मक परीक्षा देकर स्कूटी से घर लौट रही थी। रास्ते में गहड़ गांव का मनोज सिंह उर्फ बंटी उसका पीछा करने लगा।
कुछ देर बाद एक सुनसान जगह कच्चे रास्ते पर उसने छात्रा को जबरन रोककर उससे जबरदस्ती करनी शुरू कर दी। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गया।
कुछ देर बाद मौके से गुजर रहे एक ग्रामीण ने छात्रा को जली हुई हालत में रास्ते में पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही हरकत में आई पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से छात्रा को जिला चिकित्सालय पौड़ी लाई।


यहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को मेडिकल कॉलेज श्रीनगर रेफर कर दिया। डॉ.बीपी मौर्य और डॉ.पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि छात्रा करीब 70 फीसदी झुलस गई है।
वहीं, अस्पताल लाते वक्त छात्रा से आरोपी की जानकारी मिलने पर कोतवाली पौड़ी के एसआई ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक पुलिस टीम आरोपी की तलाश में गहड़ गांव रवाना कर दी गई।
जहां से देर शाम पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। कोतवाल पौड़ी मनोज रतूड़ी और तहसीलदार सदर एचएम खंडूड़ी ने बताया कि मौके से स्कूटी और पेट्रोल की बोतल कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।


इस घटना ने पूरे उत्त्तराखंड को सदमे में डाल दिया है ।
तो वही कुछ बात ये भी निकल कर आई है कि कि युवती बंटी नाम के युवक को पहले से जानती थी ओर वो दोनों ही स्कूटी पर थे लेकिन इसी बीच उनके बीच झगड़ा हुवा । ओर बंटी ने उस पर पेट्रोल छिड़क दिया ।ये मामला प्रेम प्रसंग का भी बताया जा रहा है जहाँ बंटी नाम सिरफिरे युवक ने इस घटना को अंजाम दिया फिलहाल पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

error: Content is protected !!