व्यापारी से बैग छीन कर भागे लुटेरे

Share Now
उत्तरकाशी।
बिकास भवन के पास व्यापारी से लूट का मामला।
जोशियाड़ा में प्रकाश फोटोग्राफर से बैग छीन कर भागे तीन लुटेरे।
गिरीश गैरोला
व्यापारी वेद प्रकाश नौटियाल रविवार देर साम अपनी जोशियाड़ा स्थित  दुकान बंद कर विकास भवन के पास अपने आवास की तरफ  जा रहे थे।
एनआईएम बैंड से ही तीन किशोर उनका पीछा कर रहे थे । व्यापारी ने इसे सामान्य घटना समझा किन्तु विकास भवन के पास जैसे ही वे अपने घरनकी तरफ जाने को गली में मुड़े इन युवकों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया और बैग लूट कर ले गए। व्यापारी वेद प्रकाश नौटियाल जो पेशे से फोटोग्राफर है ने बताया कि बैग में कैमरे के अलावा जरूरी दस्तावेज थे। जब वे पुलिस को सूचना देने थाने नकी तरफ जा रहे थे इस बीच उन्हें सूचना मिली कि कुछ किशोर काली कमली बाजार के पास दुकानों में कैमरा बेचने के लिए मोल भाव कर रहे थे। उन्होंने बताया कि तीनों युवक 16 -17साल के आसपास उम्र के रहे होंगे।
गौरतलब है कि सभी व्यापारी दुकान बंद करने के बाद बैग में दिन भर की कमाई अक्सर बैग में डालकर घर की तरफ निकलते है। इसी उम्मीद के साथ लुटेरों ने इस घटना को अंजाम दिया । जोशियाड़ा का इलाका नगर पालिका में सामिल हो गया है किंतु इस तरफ अभी भी रात के समय माहौल सुरक्षित नही है। ऐसे में पुलिस चौकी अथवा गश्त बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है।
गौरतलब है कि विगत कुछ वर्षों से जोशियाड़ा इलाके में पुलिस की रात्रि गश्त बन्द पड़ी है और  नदी के किनारे नशे में डूब रहें किशोरो की तादाद भी बढ़ती जा रही है।
थाना कोतवाली उत्तरकाशी ने तहरीर लेकर मामले की जांच सुरु कर दी है। नए कोतवाल खुशी राम पांडेय के लिए चार्ज ग्रहण करते ही बदमासो में जो  चुनोती दी है  देखना होगा कि आगे इलाके में  ऐसी घटनाओं का कैसा ट्रेक रहने वाला है।
error: Content is protected !!