चमोली/
पोखरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बमोथ में सिंचाई नहर का निरीक्षण करने आए सिंचाई खण्ड के सहायक अभियंता को ग्रामीणों और महिला मंगल दल ने पंचायत घर मे सुबह 10 बजे से 4 बजे तक कैद रखा। सिंचाई नहर में जल्द पेयजल की व्यवस्था और क्षतिग्रस्त नहरों की मरम्मत का लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीणो और महिलाओं द्वारा ताला खोला गया।
ग्राम पंचायत बमोथ में विगत कई वर्षों से सिंचाई नहर में जलापूर्ति न होने के विषय मे ग्रामीणों द्वारा लगातार सिंचाई विभाग को अवगत कराया जा रहा था। लेकिन विभाग की उदासीनता के चलते आज तक नहरों में पानी नही आ सका। मंगलवार को सहायक अभियंता सिंचाई खण्ड विभाग चमोली जब बमोथ गांव में नहर का स्थलीय निरीक्षण करने गए तो महिलाओ और ग्रामीणो ने अवर अभियंता को गाँव के पंचायत घर में कैद कर लिया। ग्राम प्रधान पूनम देवी और पूर्व प्रधान प्रकाश रावत ने कहा कि बमोथ गांव में ग्रामीणों की कई नाली भुमि कृषि के लिए उपयोग में ली जाती है। लेकिन सिंचाई न होने के चलते अच्छी फसल नही हो पाती है। बार बार अधिकारियों को अवगत कराया जाता है लेकिन विभाग इस ओर ध्यान नही देता। ग्रामीणो ने कहा कि यदि एक हफ्ते में समस्या का समाधान नही होगा तो ग्रामीणो द्वारा विभाग का घेराव किया जाएगा।
– प्रकाश रावत पूर्व प्रधान बमोथ