दयारा बुग्याल में स्की के गुर सीखिए लाइव

Share Now

गर्मियों में बुग्याल-सर्दियों में बर्फ के ऊपर स्की।

दयारा से पर्यटन की उम्मीद।
बर्फ में स्की करने के गुर सीखे एक्सपर्ट से ।
गिरीश गैरोला
ताल बुग्याल और झरनों से अटी पड़ी उत्तरकाशी में साहसिक पर्यटन के बेहतर उम्मीद है किंतु अलग राज्य बनने के बाद भी ये उम्मीद अभी तक हकीकत नही बन सकी।
प्राकृतिक रूप से खूबसूरत उत्तरकाशी के दयारा ने  सपने तो खूब दिखाए गए किन्तु उन्हें हकीकत में बदलने की दृढ़ इच्छा शक्ति के अभाव के चलते यह स्थल विश्व पर्यटन के मानचित्र पर नही उभर पा रहा है।
उत्तरकाशी से करीब 43 किमी दूर बारसु गाव तक मोटर मार्ग से पहुचा जा सकता है । नवंबर महीने से मार्च तक मौसम के अनुरूप  बारसु से करीब 3 किमी दूर बरनाला में ही इतनी पर्याप्त बर्फ मिल जाती है कि इसमें स्की की जा सकती है। एक बार स्की कर नीचे से फिर ऊपर आने में समय भी लगता है और थकान भी। इसके लिए यहाँ स्की लिफ्ट और स्की चेयर की जरूरत है किंतु अभी तक ये सुविधाएं यहाँ पर विकसित नही की जा सकी है। पर्यटन विभाग जरूर समय- समय पर यहां स्की ट्रेनिंग के कैम्प आयोजित करता रहता है।
इसी तरह के एक आयोजन के दौरान ट्रेनर आपको बताएगा कि बर्फ में स्की करते समय किन बातों का ध्यान रखे।
इसके साथ ही हम आपको घर बैठे बर्फवारी में स्की करने का लाइव दृश्य दिखाएंगे।
वीडियो देखें।
error: Content is protected !!