डीसीडीसीयू ने की डीपीएल-4 की घोषणा, 1 अक्टूबर को मैत्री मैच से होगा प्रतियोगिता का आगाज

Share Now

देहरादून। डिपार्टमेन्ट क्रिकेट डेवलपमेन्ट कमेटी ऑफ उत्तराखण्ड (डी0सी0डी0सी0यू0) ने प्रेस क्लब देहरादून में डी0पी0एल0-04 की घोषणा की। 1 अक्टूबर को मैत्री मैच से प्रतियोगिता का आगाज किया जाएगा। इस वर्ष का डी0पी0एल0-4.0 का संस्करण जलवायु परिवर्तन की ओर आकर्षित एवं जागरूकता फैलाने पर आधारित रहेगा जिसके क्रम में डी0पी0एल0-04 के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच एवं फाइटर ऑफ द मैच के साथ ही ऐसे खिलाड़ी जिसके द्वारा न्यूनतम 10 रन एवं 02 विकेट अपनी टीम के लिए लिया हो एक वृक्ष प्रायोजित किया जायेगा जिसका उक्त खिलाड़ी वृक्षारोपण करने के उपरान्त जी0ओ0 टेग फोटो डी0सीडी0यू0की सोशल बेवसाईड पर प्रसारित किया जायेगा। आयोजन की समाप्ति के उपरान्त डी0सी0डी0सी0यू0 की कार्यकारणी विभिन्न स्थानों पर जाकर वृक्षारोपण का कार्य भी करेगी।
इस वर्ष का डी0पी0एल0-4.0 का संस्करण जलवायु परिवर्तन की ओर आकर्षित एवं जागरूकता फैलाने पर आधारित रहेगा जिसके क्रम में डी0पी0एल0-04 के प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच एवं फाइटर ऑफ द मैच के साथ ही ऐसे खिलाड़ी जिसके द्वारा न्यूनतम 10 रन एवं 02 विकेट अपनी टीम के लिए लिया हो एक वृक्ष प्रायोजित किया जायेगा जिसका उक्त खिलाड़ी वृक्षारोपण करने के उपरान्त जी0ओ0 टेग फोटो डी0सी0डी0सी0यू0 की सोशल बेवसाईड पर प्रसारित किया जायेगा। आयोजन की समाप्ति के उपरान्त डी0सी0डी0सी0यू0 की कार्यकारणी विभिन्न स्थानों पर जाकर वृक्षारोपण का कार्य भी करेगी। जलवायु परिवर्तन की रोकथाम हेतु अधिक से अधिक पेड लगाने हेतु राज्य सरकार से भी सहयोग एवं इसको प्रचारित किये जाने हेतु अनुरोध किया जायेगा, जिसमें वी0आई0पी0, अखिल भारतीय सेवाओं के अधिकारियों एवं मीडिया जगत का साथ लिया जायेगा इसमें वन विभाग का भी सहयोग लिया जायेगा। प्रेस क्लब, देहरादून में आयोजित मिडिया मीट कार्यक्रम में कमेटी के अध्यक्ष डी0सी0डी0सी0यू0 राकेश जोशी ने डी0पी0एल0-04 की घोषणा की। उन्होंने बताया की इस वर्ष डी0पी0एल0-04 में केवल 08 टीमों को ही आयोजन में अनुमति प्रदान की जायेगी। 08 टीमों को चयन इस बार पहले आओ पहले पाओं के आधार पर किया जायेगा। प्रतियोगिता में कुल 33 मैच,खेले जायेगें। सभी टीमे आपस में भिडेगी जिन्हे अंकों के आधार पर आगे बढने का मौका मिलेगा। टीम में प्रतिभाग करने वाले ऐसे खिलाड़ी जो सरकारी विभाग,निगम कार्मिक शिक्षक,केन्द्रीय कार्मिक,राष्ट्रीयकृत बैक के कर्मचारी,सेवानिवृत्त शासकीय कार्मिक,पूर्व सैनिक के साथ ही ऐसे सरकारी संस्थानों में कार्यरत संविदा कर्मचारी जो कि उसी संस्था में 05 वर्ष से कार्यरत है, वे भी डी0पी0एल0-04 खेलने के पात्र होगे।  इस वर्ष विभिन्न कार्मिकों/ खिलाड़ियो से आये सुझाव के आधार पर डी0सी0डी0सी0यू0  की कार्यसमिति ने विचार करते हुए यह निर्णय लिया है कि इस आयोजन में इस वर्ष निजी संस्थान,अशासकीय विद्यालय आदि  में कार्यरत कार्मिकों एवं शिक्षको को इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अनुमति नहीं होगी। उत्तराखण्ड पुलिस के स्पोर्ट्स कोटा के खिलाड़ी, गत वर्ष (2024) में स्टेट टीम में सम्मिलित/ क्लोज खिलाड़ी) प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं होगे साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस के 40 वर्ष से कम आयु के खिलाड़ी भी इस वर्ष के संस्करण में प्रतिभागिता हेतु अनुमन्य नहीं होगें जबकि 40 वर्ष या उससे अधिक पुलिस खिलाडी कोई भी फ्रेचाइजी (टीम ) अधिकतम 04 पुलिस विभाग के खिलाड़ी सदस्य को ही अपनी टीम में शामिल कर सकती है।  प्रत्येक 8टीमो में 20 खिलाड़ी का स्कॉट होगा इसके अतिरिक्त टीम मैनेजर, ऑनर,कोच एवं मेंटर भी प्रत्येक टीम रख सकती है। यदि ऑनर /कोच/मैनेजर खिलाड़ी के रूप में है तो वह टीम स्कॉट 20 खिलाडी के रूप में ही माना जायेगा। प्रत्येक टीम को 02 खिलाड़ी बोली से पूर्व आईकन के रूप में अग्रिम के रूप में चुन सकती है, ऐसे टीम के अवशेष 18 खिलाडियों का चयन नीलामी के द्वारा किया जायेगा जिन्हे क्रेडिट प्वाइन्ट बोली के आधार पर टीम में चयनित किया जायेगा। जो खिलाड़ी इस वर्ष प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगें वह ऑनलाईन रू0 1000/-अपने विभागीय डी0डी0ओ0 कोड/संस्था में कार्यरत प्रमाण सहित रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!