मृत पक्षी “ब्लू व्हिसलिंग थ्रश” के मिलने से नंदादेवी नेशनल पार्क छेत्र मे हड़कंप

Share Now

जोशीमठ:जोगीधारा के समीप एक ब्लू व्हिसलिंग थ्रश”की संदिग्ध मौत,कहीं बर्ड फ्लू की दस्तक तो नही,??
संजय कुँवर जोशीमठ,
जोशीमठ:बद्रीनाथ नेशनल हाई वे पर जोशीमठ के समीप जोगी धारा के पास सड़क किनारे एक मृत पक्षी “ब्लू व्हिसलिंग थ्रश” के मिलने से नंदादेवी नेशनल पार्क छेत्र के इस बफर जोन में बर्ड फ्लू की आहट सुनाई देने लगी है, इस पक्षी को बद्रीनाथ नेशनल हाई वे जोगी धारा जोशीमठ के पास सड़क किनारे मृत अवस्था में पड़े देख जल विद्युत परियोजना में कार्यरत कुछ लोगों नें इसकी सूचना पशु पालन महकमे को देने की बात कही जा रही है,वही इसको लेकर वन विभाग के अधिकारियों से सीधा संपर्क भी नही हो रहा है,हालांकि अभी इसका जाँच के बाद ही पता चलेगा कि इस “कलच्योडे” पक्षी की मौत बर्ड फ्लू से हुई की जोगी धारा छेत्र में हाई टेंसन विधुत लाईनों और रेडिएशंन के चलते हुई है,लेकिन सीमांत नगर जोशीमठ में माइंनस 7डिग्री तापमान की सर्द शाम में आज इस पक्षी की मौत की चर्चाओ का बाजार गर्म हो गया है,दरअसल यह पक्षी “ब्लू व्हिसलिंग थ्रश” नाम का एक “सीटी थ्रश” है जो मध्य एशिया, दक्षिण एशिया, चीन और दक्षिण पूर्व एशिया के पहाड़ों में पाया जाता है। यह भोर और भोर में ज़ोर-ज़ोर से सीटी बजाने वाले मानव गीत के लिए जाना जाता है।इस मामले पर नंदादेवी नेशनल पार्क के अधिकारियों से संपर्क साधा जा रहा है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!