नवरात्रे एवं रमजान पर्व को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाए जाने हेतु थाना क्षेत्र के निवासरत संभ्रान्त व्यक्तियों एवं सीएलजी सदस्य और जनप्रतिनिधियों के साथ की गई गोष्ठी

शुक्रवार को श्रीमान पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश – निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैन्ट, देहरादून द्वारा नवरात्रै एव रमजान पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण से मनाए जाने हेतु थाना क्षेत्रान्तर्गत निवासरत संभ्रान्त व्यक्तियों एवं सीएलजी सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा उक्त पर्व के दृष्टिगत शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूर्ण सहयोग की अपील की गई गोष्ठी में उपस्थित महानुभाव द्वारा पूर्ण सहयोग देने हेतु आश्वासन दिया गया । साथ ही थाना क्षेत्र में आनी वाली समस्याओं के सम्बन्ध में वार्ता की गयी जिनका निस्तारण किया गया ।
