देहरादून : पट्टी ने नहीं प्रेमी ने की थी महिला की हत्या – हत्या के बाद आत्महत्या ?

Share Now

ग्राम बद्रीपुर, थाना नेहरु कालोनी देहरादून मे महिला की हत्या में नामजद अभियुक्त अजरुल लश्कर ने  आत्महत्या कर ली है ।देहरादून  पुलिस ने दावा किया कि आरोपी अजरुल लश्कर  महिला का पट्टी नहीं बल्कि उसका प्रेमी  था जिसने  हत्या के बाद थाना बसंती जिला चौबीस परगना पश्चिम बंगाल  अपने गांव भंगौनखाली जाने के बाद  3 फरवरी 2022 को आत्महत्या कर ली है । 

दिनांक 14/04/2022 को श्री शालीन सिंह पुत्र आनन्द सिंह नि0 ग्राम बद्रीपुर, थाना नेहरु कालोनी देहरादून ने अपने प्रतिष्ठान कपूर गैस्ट हाउस में किरायेदार रीफैन बीबी की हत्या करने सम्बन्धी अभियोग थाना राजपुर पर पंजीकृत कराया था एवं उनके द्वारा अवगत कराया गया था कि रीफैन बीबी अपने पति अजरुल लश्कर पुत्र जहूर अली नि0 भंगौनखाली थाना बसंती जिला चौबीस परगना पं0 बंगाल के साथ रहती थी । रीफैन बीबी की हत्या के बाद से ही उनका पति लगातार लापता चल रहा था। अभियोग की विवेचना के दौरान प्रकाश में आया कि अजरुल लश्कर, रिफैन बीबी का पति न होकर प्रेमी था। रिफैन बीबी के पति का नाम राजीबुर शेख है एवं मृतका रिफैन बीबी, केशिया मठपारा कटवा जनपद वर्धमान पश्चिम बंगाल की निवासी थी एवं दिल्ली में अपने घर में ब्यूटीपार्लर का काम करती थी।

दौराने विवेचना बयान गवाहान व अन्य परिस्थितजन्य साक्ष्यों के आधार पर रिफैन बीबी उम्र 30 वर्ष की हत्या उनके प्रेमी अजरुल लश्कर उपरोक्त द्वारा किया जाना प्रकाश में आया । अभियुक्त अजरुल लश्कर पुत्र जहूर अली नि0 भंगौनखाली थाना बसंती जिला चौबीस परगना पश्चिम बंगाल के बारे में उसके स्थानीय थाने बसंती से सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की गयी तो यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त अजरुल लश्कर पुत्र जहूर अली नि0 भंगौन खाली थाना बसंती जिला चौबीस परगना पश्चिम बंगाल द्वारा मृतका की हत्या कर अपने गांव भंगौनखाली जाने के बाद दिनांक 03/02/2022 को अभियुक्त अजरुल लश्कर द्वारा आत्महत्या कर ली गयी है। अभियोग में विवेचना जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!