राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ़्तार, 24 घंटे में 3,594 नए मामले, 14 लोगों की मौत, देशभर में मिले 81,466 नए केस,
हरीश असवाल दिल्ली
दिल्ली-देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ ली है। बीते कुछ दिनों से देश के अलग-अलग राज्यों से कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 3594 नए मामले सामने आए, जो इस वर्ष का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा 6,68,814 के तक पहुंच गया है। साथ ही 14 मरीजों की मौत हो गई, जिससे अकेले दिल्ली में मृतकों की कुल संख्या 11,050 हो चुकी है। वर्तमान में दिल्ली में कुल 11,994 एक्टिव मामले मौजूद हैं।
पूरे देश की बात करें तो शुक्रवार को भारत में कोरोना के 81,466 नए मामले सामने आए हैं। इसके पहले पिछले साल 1 अक्टूबर को लगभग इतने ही केस सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 469 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 396 पहुंच गया है। देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 47,827 नए मामले सामने आये हैं। जबकि 202 लोगों की मौत हुई है।