उत्तरकाशी में लगातार ब ढ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुये दयारा बुग्याल से लगे गांव रैथल की ग्राम प्रधान श्रीमति शुशीला राणा ने बाहरी पर्यटकों को गांव में न आने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
भटवाडी/उत्तरकाशी ….रवि रावत ….
ग्रामसभा रैथल की ग्राम प्रधान श्रीमति शुशाला राणा ने कोविड-19 को देखते हुये अपने गांव रैथल में बाहरी लोगो के आने पर रोक लगाने की मांग की है और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सुचना देते हुये कहां गया है कि रैथल गांव दयारा बुग्याल से लगा हुआ है जहां अकसर बाहरी देशी-विदेशी पर्यटको का आना जाना लगा रहता है और लगातार ब ढ रहे कोविड-19 को देखते हुये ग्रामिणों ने भी गांव में आने वाले पर्यटको की रोक की मांग की है ।
ग्राम प्रधान ने स्थानीय लोगों को भी मास्क पहनते हुए सामाजिक दूरी का पालन करने में सहयोग देने की अपील की है।

