प्रदेश भर में कोरोनावायरस के बाद तपती गर्मी में अब डेंगू की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ेगा। समस्या का समाधान पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष कुछ ज्यादा दिक्कत आने वाली है। अस्पतालों में पहले से ही कोरोनावायरस कोविड-19 का खौफ व्याप्त है लिहाजा प्रयास किए जाने चाहिए अस्पताल जाने से पहले ही जागरूकता अभियान चलाया जाए ताकि डेंगू महामारी का रूप न ले और अस्पताल के सीमित बेड में लोग अन्य सामान्य बीमारियों का उपचार करा सके।
राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने इसके लिए प्लान तैयार कर लिया है उन्होंने बताया की मानसून को देखते हुए बुधवार से नया अभियान शुरू किया गया है जिसमें नर्सरी वेडिंग प्वाइंट और मैकेनिक शॉप ऐसे स्थानों के अलावा अपने घर के आस-पास स्वच्छ पानी, बरसाती पानी अथवा रुका हुआ पानी लंबे समय तक स्थापित ना रहे।
डीएम ने बताया कि बुधवार और शनिवार सप्ताह में 2 दिन यह अभियान चलाया जाएगा। मानसून के पूरे सीजन यह अभियान चलाते हुए डेंगू के खिलाफ जागरूकता के साथ इसके निवारण का कार्य किया जाएगा
डीएम डॉ आशीष श्रीवास्तव ने सभी नगर वासियों से निवेदन किया है कि वह भी किसी न किसी रूप में इस अभियान का हिस्सा बने और डेंगू के खिलाफ चल रहे अभियान में अपना सहयोग दें इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने आप को सैनिटाइज करते हुए अभियान का हिस्सा बने।
