स्वदेश दर्शन 2 के अंतर्गत डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कमेटी की हुई बैठक

Share Now

पिथौरागढ़। केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन 2.0 के अंतर्गत डेस्टिनेशन मैनेजमेंट कमेटी (डीएमसी) की बैठक जिलाधिकारी रीना जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय कक्ष में संपन्न हुई। बैठक में स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेश में तैनात प्रोजेक्ट डेवलपमेंट मैनेजमेंट कंसलटेंटस (पीडीएमसी) की प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा जनपद में टूरिज्म विकास को लेकर किये गये जनपद के सर्वे, टूरिज्म की संभावनाओं और चुनौतियों पर विशेष रिपोर्ट पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुत की गई। इस दौरान जिलाधिकारी ते पीडीएमसी की प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि जनपद के उच्च हिमालयी क्षेत्र गूंजी, ज्योलिकांग एवं नाभीढांग क्षेत्रान्तर्गत पर्यटन विकास की दृष्टि से होने वाले निर्माण एवं विकास कार्यों का मास्टर प्लान बनाकर 20 दिन के भीतर प्रस्तुत किया जाय। निर्माण व विकास कार्यों का मास्टर प्लान बनाते हुए इस बात का विशेष ध्यान रहे कि क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता प्रभावित न होने पाये। जो भी निर्माण व विकास कार्य हो उनमें कुमाऊं संस्कृति की झलक दिखाई दे। निर्माण कार्य में पत्थरों का प्रयोग सुनिश्चित हो। निर्माण व विकास कार्य सुरक्षित स्थानों पर ही प्रस्तावित किया जाय। मास्टर प्लान में एसटीपी टैंक निर्माण तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन की भी व्यवस्था शामिल हो। बैठक में डीएफओ जीवन मोहन दगाड़े, जिला पर्यटन विकास अधिकारी कीर्ति आर्य, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पिथौरागढ़ राजदेव जायसी, सीओ नरेंद्र पंत, प्रोजेक्ट मैनेजर पीडीएमसी उत्तराखंड साम्राज्ञी पॉल, जिले के पर्यटन एक्सपर्ट अशोक भंडारी व मनीष मखोलिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!