धनोल्टी की उपेक्षा – बर्फ में आना मुश्किल तो अब जाना मुश्किल

Share Now

टिहरी जिले के पर्यटक स्थल धनोल्टी को अब भी प्रसासनिक उपेक्षा का शिकार होना पड़ रहा है, पिछले दिनों जब बर्फवारी हुई तब यहाँ पर्यटको के आने की उम्मीद पर बंद सड़क मार्गो ने पानी फेर दिया था जबकि यहाँ स्नोफॉल के बाद होटल कारोबार बेहतरीन होने की उम्मीद बनी थी, अब जब बंद सड़क मार्ग पूरी तरह खुल गए है तो इन पर बस सर्विस नही चलवाई जा रही है। जिसके कारण स्थानीय लोगो के साथ व्यापारियों आए होटल कारोबारियों के साथ पर्यटको को भी दिक्कत हो रही है। कुछ दिन जब सब कुछ ठीक ठाक हो जाता है तो प्रसासनिक अमला चेकिंग के नाम पर इंस्पेक्टर राज कायम करने जरूर पहुँच जाता है। जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साफ कहना है कि वे सभी दस्तावेज देने को तैयार है किंतु जिला प्रशासन धनोल्टी में ही शिविर लगाकर दस्तावेज तैयार करने में सहयोग करे।

देवेंद्र बैलवाल धनोल्टी

पर्यटन नगरी‌ धनौल्टीऔर चम्बा मसूरी मोटर मार्ग मोटर मार्ग पूरी तरह खुल जाने के बाद से स्थानीय लोग और व्यापारी अब रूटीन सर्विस बस चलने की मांग कर रहे हैं क्योंकि पिछले एक महीने से सर्विस बस नही आने से पर्यटकों तथा स्थानीय सवारियों को भारी बड़ी परेशानी और नुकसान झेलना पड़ रहा है ।

यहाँ के निवासियों को चंबा, मसूरी, टिहरी और देहरादून जाने में बड़ी परेशानी हो रही है क्योंकि समय पर लोगों को गाड़ियां नहीं मिल रही है । व्यापार मंडल अध्यक्ष रघुवीर रमोला प्रधान धनौल्टी‌ नीरज बेलवाल , इको समिति सचिव सचिव तपेंद्र बेलवाल होटल यूनियन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल सोवन गुसाईं राजपाल बेलवाल दीपक बेलवाल आशीष बेलवाल मनोज उनियाल कुलदीप नेगी आदि का कहना है कि जल्द ही सर्विस बस सेवा चलाने की मांग पूरी की जाय क्योंकि धनौल्टी आने जाने वाले पर्यटको तथा सवारियों को बहुत बड़ी परेशानियां हो रही है

error: Content is protected !!