भारत विकास परिषद की बैठक में आगामी योजनाओं पर की गई चर्चा

Share Now

देहरादून। भारत विकास परिषद (पश्चिम) प्रांत की नवनियुक्त अध्यक्ष एवं महासचिव की बैठक महासचिव के कार्यालय, गोविंदपुरी हरिद्वार में आयोजित की गई। बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ हरिद्वार प्रांत के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्षांे ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में भारत विकास परिषद (पश्चिम) प्रांत की नवनियुक्त अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता एवं महासचिव जे के मोंगा का बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारों ने बधाई देकर सम्मानित किया। बैठक में आगामी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
नवनियुक्त अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि संस्था ने मुझ पर जो भरोसा जताया है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत बनाने के संकल्प के साथ सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करूंगा। भारत विकास परिषद सामाजिक क्षेत्र के कार्यों में मील का पत्थर साबित हो रहा है। नवनियुक्त अध्यक्ष महासचिव ने प्रत्येक वर्ग का विकास कराए जाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। उन्होंने आगामी वर्षों के कार्यक्रमों की संक्षिप्त रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए विभिन्न गतिविधियों जैसे भारत को जानो, समूह गान, संस्कृत समूह गान, गुरुवंदन, छात्र अभिनंदन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, निर्धन छात्रों को छात्रवृति, निशुल्क कंप्यूटर कोर्स, निर्धन कन्याओं का विवाह और गांव को गोद लेकर उसका समुचित विकास कराने आदि की योजनाओं पर प्रकाश डाला। रश्मि मोंगा प्रान्तीय आख्या प्रभारी ने प्रान्त को सभी शाखाओं  के सहयोग, सुझाव एवम सहमति के साथ आगे बढ़ने के लिए सुझाव दिया। बैठक में विषडम ग्लोबल स्कूल के प्रिन्सिपल संजय देवांगन ने हरिद्वार में भारत विकास परिषद की नई शाखा खोलने की घोषणा की। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राधिका नागरथ को भारत विकास परिषद का पंचपुरी शाखा का सदस्य बनाकर उनका स्वागत किया। ऐंजल स्कूल की डायरेक्टर, प्रिन्सिपल रश्मि चैहान ने भी बाल  संस्कार के बारे में  बहुत अच्छे सुझाव दिये। इस अवसर पर रत्नेश गौतम, शारदा गुप्ता, अन्नपूर्णा बंधुनी, कुसुम गांधी, डॉ महेंद्र असवाल, द्विजेन्द्र पंत, डॉ हेमवती नन्दन, हेमंत सिंह नेगी, भावना मांझी, कल्पना कुशवाह, विजय लक्ष्मी, दर्शन शर्मा, नरपाल सिंह ने विचार रखे द्य बैठक का संचालन डॉ उधम सिंह ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!