यात्रा से ठीक पहले डीएम और एसपी बदले – नए डीएम ने पुलिस बल को किया चार धाम यात्रा के लिए ब्रीफ़

Share Now

 

आगामी तीन मई को प्रदेशभर में चारधाम यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी।  चार धाम यात्रा जो कोरोना काल के दो साल बर्बाद होने के बाद सुरू हो रही है और पर्यटको की संभावित भीड़ से लोगो मे एक आस जागी है कि पदेश कि आर्थिक व्यवस्था पटरी पर लौटेगी वही यात्रा से कुछ दिन पहले उत्तराखंड सरकार द्वारा डीएम और एसपी का ट्रांसफर समझ से परे है । जिले मे डीएम और एसपी पहली बार जिले कि ज़िम्मेदारी संभाल रहे है सीमांत उत्तरकाशी जिला , भौगोलिक दृष्टि से सबसे बड़ा जिला है और चार धाम मे से दो धाम गंगोत्री और यमनोत्री अकेले इसी जिले मे आते है,  ऐसे मे नए अधिकारी कब तक जिले को समझ पाते है देखना दिलचस्प  होगा ।

जनपद उत्तरकाशी चारधाम यात्रा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है, यहां पर विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री एवं यमुनोत्री धाम हैं, जहां पर हर वर्ष काफी मात्रा में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं , चारधाम यात्रा 2022 के लिए उत्तरकाशी पुलिस-प्रशासन ने अपनी तैयारियां को अन्तिम रुप दे दिया है, सुचारु एवं सुरक्षित यात्रा हेतु इस बार यात्रा की दृष्टि से जनपद को दो सुपर जोन में बांटा गया है। सुपर जोन गंगोत्री के जोनल अधिकारी मुख्य विकास अधिकारी श्री गौरव कुमार एवं सुपर जोन यमुनोत्री के जोनल अधिकारी श्री तीरथ पाल सिंह ए0डी0एम0 उत्तरकाशी को बनाया गया । सुपर जोन गंगोत्री की सुरक्षा की कमान श्री अनुज कुमार , पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी एवं सुपर जोन यमुनोत्री की सुरक्षा कमान श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी , पुलिस उपाधीक्षक बडकोट को सौंपी गई है। सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु इस बार पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त किया गया है, यात्रा ड्यूटी में नियुक्त समस्त पुलिस बल एवं प्रशासन के अधिकारियों को आज 30.04.2022 को पुलिस लाईन ज्ञानसू सभागार में जिलाधिकारी उत्तरकाशी , श्री अभिषेक रुहेला द्वारा ब्रीफ किया गया, ब्रीफिंग में उनके द्वारा समस्त पुलिस बल एवं प्रशासन के अधिकारियों को बताया गया कि विगत 02 वर्षों से कोविड -19 के कारण चारधाम यात्रा प्रभावित थी इसलिए इस बार चारधाम यात्रा में भारी मात्रा में श्रद्धालु उमडने की सम्भावना है, ऐसे में हम सभी को सुगम एवं सुरक्षित यात्रा हेतु मानसिक व शारीरिक रूप से तैयार रहना है, यात्रा के दौरान ड्यूटी में नियुक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अतिथि देवो भवः की थीम पर कार्य करते हुये बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से सभ्य एवं मृदु व्यवहार करने साथ ही बुजुर्ग, सीनियर सीटिजन तथा बीमार लोगों को प्राथमिकता देते हुये उनकी हर सम्भव सहायता करने के निर्देश दिये गये। पुलिस प्रशासन के सभी अधिकारी / कर्मचारियों को आपस में अच्छा समन्वय बनाते हुये हर परस्थिति का समना बखूबी ढंग से करने के निर्देश दिये गये। यात्रा रुट पर व्यवस्थित यातायात हेतु संवेदनशील मोड एवं भूस्खलन क्षेत्र में तैनात कर्मियों को विशेष रुप से अलर्ट रहने एवं किसी भी आपात स्थिति में तुरन्त कंट्रोल रुम एवं उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिये गये। सभी को साफ सुथरी वर्दी व धैर्य के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान जिलाधिकारी उत्तराकाशी द्वारा बताया गया पार्किंग स्थलों पर इस बार लाईट , पानी, शौचालय, खाने-पीने आदि की समुचित व्यवस्था की गई है ,यद्दपि कहीं पर किसी प्रकार की कमी दिखाई देती है तो उस सम्बन्ध में तुरन्त सूचित करें। महिला कर्मचारियों को ब्रीफ करते हुये उनके द्वारा बताया गया कि यात्रा पर आने वाली महिला यात्रियों से बहुत ही विनम्र एवं सभ्य तरीके से व्यवहार करते हुये उनकी हर प्रकार की समस्या का समाधान करेंगे। इस बार यात्रा रुट पर विभिन्न स्थानों पर महिला सहायता केन्द्र भी खोले गये हैं। ब्रीफिंग में एडीएम उत्तरकाशी , सीओ उत्तरकाशी / बडकोट /ऑप्स एवं एसडीएम डुण्डा महोदया द्वारा भी सभी को सूचारु सुगम एवं निर्बाध यात्रा के सम्बन्ध में ब्रीफ किया गया ।

उक्त अवसर पर एडीएम उत्तरकाशी श्री तीरथ पाल सिंह , एस०डी०एम० डुण्डा मीनाक्षी पटवाल , सी0ओ0 उत्तरकाशी श्री अनुज कुमार , सी0ओ0 बडकोट श्री सुरेन्द्र सिंह भण्डारी , सी0ओ0(ऑप्स) श्री प्रशान्त कुमार सहित पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी / कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!