देहरादून। जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत 4 ए रेसकोर्स, 126 महेन्द्र विहार चकराता रोड एवं सीडीए कालोनी, सी-3 मन्दाकिनी राजपुर रोड, तथा विकासनगर क्षेत्रान्तर्गत स्थित होपटाउन गल्र्स स्कूल बहादुरपुर रोड सेलाकुई में कोरोना वायरस व्यक्ति चिन्हित होने के फलस्वरूप उक्त 4 क्षेत्रों को कन्टेनमंेट जोन घोषित किया गया है। जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए प्रभावी सर्विलांस एवं गृह मंत्रालय भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु समय-समय पर जारी एस.ओ.पी में वर्णित प्राविधानों का अनिवार्यतः पालन करवाया जाए तथा मानकों का पालन न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जाए।
जिलाधिकारी ने नगर निगम देहरादून एवं ऋषिकेश सहित समस्त नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाजारों, सार्वजनिक स्थानों पर्यटन स्थलों, पार्कों एवं अन्य प्रमुख स्थानों में साफ-सफाई के साथ ही कीटनाशक दवा, फाॅगिंग सोडियम हाइपोक्लोराइट आदि दवाओं का नियमित छिड़काव करायें। उन्होंने जनपद में अवस्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, होटल व्यवसायियों, अन्य लघु व्यवसायियों से अपील की है कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम हेतु केन्द्र एवं राज्य सकार के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए संक्रमण की रोकथाम में प्रशासन को सहयोग करें। जिलाधिकारी के निर्देशें के अनुपालन में गैस सिलेण्डरों पर कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम एवं जागरूता सम्बन्धी स्टिकर चस्पा किए जा रहे है। उन्होंने समस्त विभागों को योजना के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार, पत्राचार आदि के साथ कोविड-19 से बचाव हेतु जागरूकता सन्देश प्रसारित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी डाॅं0 आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया है कि जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत प्राप्त हुई रिपोर्ट में 239 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त होने के फलस्वरूप जनपद में आतिथि तक कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 33198 हो गयी है, जिनमें कुल 29786 व्यक्ति उपचार के उपरान्त स्वस्थ हो गये हैं। वर्तमान में जनपद में 1979 व्यक्ति उपचाररत हैं। इसके अतिरिक्त जनपद में आज जांच हेतु कुल 8336 सैम्पल भेजे गये। आज जनपद में मास्क का उपयोग ना करने एवं सामाजिक दूरी के मानकों का उल्लंघन करने पर 803 व्यक्तियों के चालान किए गए।