ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था चाक चैबंद रखने के डीएम ने दिए निर्देश

Share Now

नई टिहरी । सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को ग्राम पंचायतों की सफाई व्यवस्था चाक चैबंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। एडीओ पंचायत चंबा की ओर से कचरा प्रबंधन की जानकारी नहीं दिए जाने पर डीएम ने उनसे नाराजगी जताते हुए सही जानकारी रखने को कहा।
पंचायती राज विभाग की ओर से आयोजित क्षमता विकास प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का कार्य जनता से जुड़ा हुआ है। इसलिए वह अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से रोस्टर बनाकर हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कर ग्राम पंचायतों में कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण करें। होमस्टे पहाड़ी शैली में बनाए जाने चाहिए। डीएम ने कूड़ा प्रबंधन के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए कहा कि गांवों में व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें। सीडीओ डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम विकास अधिकारी गांवों के विकास के लिए आमजन के हित में काम करे। इस मौके पर पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र सिंह चैहान, डीडीओ मो. असलम, जिला पंचायत राज अधिकारी एमएम खान, सिविल जज सीनियर डिविजन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव आलोकराम त्रिपाठी, डीएसओ मनोज डोभाल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!