पिथौरागढ़। नगर पिथौरागढ़ में बराबर मात्रा में पेयजल वितरण न होने की समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी रीना जोशी ने आंवलाघाट-रामगंगा पंपिंग पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर योजना के अंतर्गत रामगंगा पर निर्मित तीनों टैंकों में हो रहे पेयजल स्टोर कार्यों एवं पेयजल आपूर्ति कार्यों की स्थिति के बारे में पेयजल निगम के अधिकारियों से जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान रामगंगा नदी पर स्थित तीनों टैंकों में से एक टैंक में पेयजल का स्टोर कम पाया। जिस पर पेयजल निगम के अधिकारी ने बताया कि नदी का बहाव दूसरी और होने के कारण टैंक में पानी का स्टोर कम हो पा रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने पेयजल निगम के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आंवलाघाट-रामगंगा पम्पिंग पेयजल योजना के समीप रामगंगा नदी को चैनेलाइज किया जाए ताकि नदी का बहाव उचित दिशा में हो सके तथा पंपिंग योजना के टैंकों में पर्याप्त पानी का स्टोर हो सके। जिलाधिकारी ने पेयजल निगम के अधिकारी को नियमित रूप से पेयजल के क्लोरीनेशन के भी निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने आंवलाघाट- रामगंगा पंपिंग पेयजल योजना के बांस व जजुराली स्थित पंप हाउस का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने आंवलाघाट- रामगंगा पंपिंग पेयजल योजना के अंतर्गत निर्मित पेयजल टैंकों की सफाई के बारे में भी जानकारी ली। जिस पर पेयजल निगम के अधिकारियों ने बताया कि पेयजल टैंकों की सफाई करवा दी गई है।
इस दौरान पेयजल निगम के अधिकारी ने बताया कि आंवलाघाट-रामगंगा पंपिंग पेयजल योजना से नगर पिथौरागढ़ की लगभग 60 प्रतिशत आबादी को पानी की आपूर्ति होती है। नगर की शेष आबादी को अन्य पेयजल योजनाओं से आपूर्ति होती है। उन्होंने बताया कि आंवलाघाट- रामगंगा पंपिंग पेयजल योजना से वर्तमान में नगर पिथौरागढ़ एवं उपनगरीय क्षेत्रों के विभिन्न जलाशयों में 8 एमएलडी जलापूर्ति की जा रही है।
बता दें कि एडीबी द्वारा यूयूएसडी से नगर पिथौरागढ़ की पेयजल आपूर्ति के समाधान हेतु डीपीआर तैयार करवायी जा रही है जिसके दृष्टिगत भी जिलाधिकारी द्वारा पेयजल पंपिंग योजना का निरीक्षण किया गया।
वहीं जिलाधिकारी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत रामगंगा नदी पर निर्माणाधीन जमतड़ी पेयजल पंपिंग योजना का भी स्थलीय निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश पेयजल निगम के अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पेयजल निगम आरएस धर्मशत्तू आदि उपस्थित थे।