देहरादून। आढ़त बाजार को रेलवे स्टेशन रोड से पटेल नगर स्थांतरण करने की तैयारियों को लेकर किए जा रहे सर्वे कार्यों का जिलाधिकारी सोनिका ने स्थलीय निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आढत बाजार यातायात की समस्या के निस्तारण हेतु अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व की अध्यक्षता में समिति बनाई गई। एमडीडीए, जिला प्रशासन, लोनिवि एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा सर्वे शुरू कर दिया गया है जो कि अगले 2 से 3 दिन में पूर्ण हो जाएगा। आढ़त बाजार को स्थानान्तरण करने हेतु व्यापारी संगठन भी तैयार है। इसी परिपेक्ष्य जिलाधिकारी ने आज आढत बाजार सहारनपुर चैक तक निरीक्षण किया संयुक्त टीम को सर्वे कार्यों निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, उप जिलाधिकारी सदर नरेश चन्द्र दुर्गापाल, तहसीलदार सदर सोहन सिंह रांगड़ सहित एमडीडीए, नगर निगम, लोनिवि के अधिकारी एवं व्यापारी संगठन के लोग उपस्थित रहे।\