घायलों के परिजन बन अस्पताल पहुँचे डीएम:मेरु रैबार

Share Now

जिलाधिकारी उत्तरकाशी डा. आशीष चौहान दून हॉस्पिटल पहुंचकर उत्तरकाशी सड़क हादसे में घायल यात्रियो का हाल-चाल जाना। उन्होंने यात्रियों के स्वास्थ्य में शीघ्र सुधार व बेहतर उपचार के लिए मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में शिफ्ट करवाया। ताकि आधुनिक तकनीकि से लेस मैक्स हॉस्पिटल में उनके बेहतर उपचार के बाद उन्हें शीघ्र उनके गन्तव्य (गुजरात) के लिए रवाना किया जा सके।

गौरतलब है कि शुक्रवार को गंगोत्री दर्शन कर लौट रहे गुजरात के यात्रियो से भरा टैम्पू ट्रेवलर गंगीत्री राजमार्ग पर गंगनानी के पास भागीरथी में गिर गया था जिस में 10 लोगो कक मौत हो गयी थी जबकि 4 लोगो को हायर सेंटर बेहतर इलाज के लिए भेजा गया था।

सड़क हादसे में घायल यात्रियों को जिस चुस्ती व मुस्तैदी के साथ खाई से निकाला गया तथा तत्काल प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया व उनकी जान बचाई गई इस अद्भूत कार्य करने के लिए गुजरात के पीड़ित परिवार के लोगों ने जिलाधिकारी डा. चौहान व उनकी पूरी टीम की प्रशंसा की है।

युवा जिलाधिकारी ने दून हॉस्पिल से घायलों को शिफ्ट कराने के लिए दून हॉस्पिल के स्टाफ के साथ स्वयं भी स्टेक्चर उठाकर घायलों को शिफ्ट करवाया। उन्होंने सड़क हादसे में घायल मरीजों को बेहतर उपचार का भरोसा देते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

पांच घायलों में से एक यात्री की उपचार के दौरान देहरादून में मौत हो थी। यात्रियों के शवों को शनिवार को स्पेशल विमान से जौलीग्रांट देहरादून हवाई अड्डे से गुजरात के लिए भिजवाया गया।

 

error: Content is protected !!