जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने शुक्रवार को मनेरा खेल मैदान परिसर में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट एवं एडवेंचर स्पोर्ट्स हॉस्टल के मरम्मतीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया।
कार्यदायी संस्था आरईएस को इंडोर बैडमिंटन वुडन कोर्ट एवं लोक निर्माण विभाग को हॉस्टल के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। छात्रावास में रखी गई एडवेंचर से सम्बंधित खराब सामग्री को निष्प्रयोज्य करने के निर्देश जिला पर्यटन विकास अधिकारी को दिए। तथा उपयोग में लाए जाने वाले उपकरणों आदि को व्यवस्थित रुप से रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इंडोर बैडमिन्टन कोर्ट को शीघ्र तैयार करने के साथ ही खिलाड़ियों के लिए बनाए जा रहें चेंजिंग रूम,शौचालय आदि का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने मनेरा बाईपास सड़क मार्ग का भी निरीक्षण किया। मनेरा में पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर व मलबा हटाने का कार्य पूर्ण सतर्कता से करने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनोवि को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि पहाड़ी से पत्थर गिरने का भय लगातार बना हुआ है इसलिए सतर्कता से कार्य करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान अधिशासी अभियंता आरईएस नितिन पांडेय,अधिशासी अभियंता लोनोवि राजेन्द्र सिंह खत्री, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि भी उपस्थित रही।