दोहरे मानक पर बुरे फंसे बीजेपी अध्यक्ष#मेरुरैबार

Share Now
एक ही मसले पर अलग पैमाना ।
बुरे फंसे बीजेपी अध्यक्ष।
गिरीश गैरोला,
उत्तरकाशी बाड़ाहाट  नगर पालिका चुनाव में वार्ड नं एक से सभासद का टिकट न मिलने से नाराज काँग्रेश पार्टी की पवना सेमवाल को पार्टी में शामिल कर बीजेपी जिला अध्यक्ष श्याम डोभाल ने काँग्रेश पार्टी पर मातृ शक्ति का सम्मान न करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा जीवन काँग्रेश पार्टी में लगाने वाली महिला का काँग्रेश ने सम्मान नही किया लिहाजा बीजेपी में शामिल कर पार्टी ने उनका सम्मान किया है। इसी समय जब जिला अध्यक्ष को बताया गया कि बीजेपी में वार्ड 8 से टिकट न मिलने से नाराज  बीजेपी युवा मोर्चा के आशीष भट्ट ने भी काँग्रेश पार्टी के प्रत्यासी को समर्थन दिया है और काँग्रेश ने भी लपक कर उनका फूल माला से स्वागत किया है, तो अध्यक्ष के पास कोई जबाव नही था। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थ के चलते उन्होंने ऐसा किया गया है जबकि बीजेपी के पास सभी दावेदार बेहतर थे किंतु किसी एक पार्टी कार्यकर्ता को ही टिकट दिया गया है। हैरानी की बात ये है कि युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी के चले जाने की जानकारी तक जिला अध्यक्ष को नही है,
गौरतलब है कि जोशियाड़ा वार्ड से पैनल में शामिल नामो को दरकिनार कर अंत समय मे अन्य को सिफारिश पर टिकट देने के बाद दो बागियों में से एक नए काँग्रेश का हाथ पकड़ लिया जबकि दूसरा मैदान में डटा हुआ है, अब सवाल ये है कि पार्टी पदाधिकारी बनाने से पहले उसका किस तरह आकलन करती है?
अब दूसरी पार्टी टिकट न दे तो कार्यकर्ता का नही हुआ सम्मान और अपनी पार्टी टिकट न दे और युवा मोर्चा के पदाधिकारी काँग्रेश को समर्थन दे दे तो व्यक्तिगत स्वार्थ , ये दोहरा पैमाना कब तक चलेगा।
पूरी खबर के लिए लिंक पर क्लिक करे।

https://www.youtube.com/watch?v=MvT2Mv4bTho&t=4s

error: Content is protected !!