डोईवाला। आज एसआरएफ फाउंडेशन के क्षेत्रीय कार्यालय डोईवाला देहरादून में इंडिगो स्कूल एडॉप्शन प्रोग्राम के अंतर्गत डोईवाला ब्लॉक के कुल 11 विद्यालयों (Gps/Gups डोईवाला 1,डोईवाला 2, तेलीवाला,माजरी ग्रांट, मियांवाला एवं Gps केशवपुरी) के कुल 42 शिक्षकों/शिक्षिकाओं के लिए इंडिगो गेट स्मार्ट बस में डिजिटल माध्यम से शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु डिजिटल एजुकेशन एंप्लॉयमेंट प्रोग्राम हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन आज सभी टीचर्स को कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर विकास कुमार, कम्युनिटी मोबीलाइज़र निर्मल सिंह द्वारा कम्प्यूटर शिक्षा के अंतर्गत् एमएस वर्ड, एमएस एक्सल जीमेल, गूगल फॉर्म का प्रशिक्षण दिया गया और इसके साथ ही ऑनलाइन कक्षा संचालित करने हेतु गूगल एैप, जूम एेप, माइक्रोसॉफ्ट टीम एैप लिंक बनाना,स्क्रीन शेयर करना आदि सिखाया गया।
आज के प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालयों से कुल 23 टीचर्स ने भाग लिया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी श्रीमान कृष्ण कुमार शर्मा द्वारा वर्तमान समय मे डिजिटल शिक्षा की उपयोगिता और डिजिटल माध्यम से शिक्षा को रुचिकर बनाना आदि चीजों पर प्रकाश डाला गया।