डोईवाला।
जल संस्थान में हुआ हल्ला बोल तो विभाग ने मानी मांग।
खुश हुए आंदोलनकारियों ने सीएम जिंदाबाद के लगाए नारे।
विधान सभा चुनाव 2022 को लेकर विपक्ष कोई मुद्दा छोड़ना नहीं चाहता है लिहाजा मुख्यमंत्री कि विधानसभा डोईवाला में राजीव नगर और कैशव पुरी बस्ती के लोगो के साथ कांग्रेस के नेता जल संसथान कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने चले गए | कांग्रेसी नेताओ को उस वक्त बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा जब अवर अभियंता ने उन्हें बताया कि सभी गरीब परिवारों के लिए योजना है और उन्हें भी इसका लाभ दिया जायेगा | ऐसे में ग्रामीण तो सीएम जिंदाबाद करते हुए वापस लौट आये पर विपक्ष के चेहरे कि रौनक देखने लायक थी
जल संस्थान डोईवाला के कार्यालय पर कांग्रेस नेता मोहित उनियाल और भारत भूषण पेले के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने प्रदर्शन कर जल संस्थान के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि उन्हें सरकारी योजना से वंचित रखा जा रहा है। जबकि राज्य की त्रिवेंद्र सरकार गरीब परिवारों के लिए तमाम विकास योजनाओं का संचालन कर रही है लेकिन राजीव नगर और कैशव पुरी बस्ती के गरीब परिवारों को सरकारी योजना हर घर जल हर घर नल योजना से बंचित रखने का आरोप लगाते हुए जल संस्थान के ऑफिस में जोरदार प्रदर्शन किया । मौके पर पहुंचे जल संस्थान के अवर अभियंता विनोद असवाल ने प्रदर्शन कारियो से वार्ता कर उनकी समस्या को सुना और तत्काल विभाग के कर्मियों को कार्यवाही के निर्देश दिए जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ और प्रदर्शन कारियो ने सीएम जिंदाबाद के नारे भी लगाए।
