“अब सड़क पर पार्किंग का मतलब सीधी जब्ती – डीएम ने दी सख्त चेतावनी”
देहरादून, 9 जुलाई 2025 –
देहरादून की सड़कों पर अब बेतरतीब पार्किंग करने वालों के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। डीएम सविन बंसल ने ऐलान कर दिया है – शहर में नो पार्किंग पर डबल क्रेन उतारी जाएंगी। अवैध तरीके से खड़ी गाड़ियों को सीधा उठाकर रेंजर्स ग्राउंड या काबुल हाउस में सीज किया जाएगा।
“अब सड़क पर गाड़ी, तो समझो सीधी जब्ती!”
जिलाधिकारी सविन बंसल ने चेताया –
“नो पार्किंग में गाड़ी लगाने का मतलब सीधी कार्रवाई। ट्रैफिक की रफ्तार रोकने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”

10 व्यस्त जंक्शन होंगे हाईटेक – डीपीआर तैयार
शहर के 10 सबसे भीड़भाड़ वाले जंक्शन का डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर ली गई है। इसी महीने शासन को भेजी जाएगी, ताकि फंडिंग मिलते ही काम शुरू हो सके।
सड़कों पर रेज्ड ज़ेब्रा क्रॉसिंग, साइन बोर्ड, स्मार्ट लाइट्स और मल्टीलेवल पार्किंग का जाल बिछाया जाएगा।
आईएसबीटी पर भी चलेगा सख्त एक्शन
डीएम ने पुलिस और आरटीओ को कहा है –
“आईएसबीटी पर अनधिकृत सवारी बिठाने-उतारने वाले वाहनों को घसीट कर रेंजर्स ग्राउंड तक ले जाओ।”
इस आदेश ने टैक्सी, विक्रम और बस ऑपरेटरों में खलबली मचा दी है।
इंदिरा मार्केट और आढ़त बाजार पर खास फोकस
इंदिरा मार्केट रीडेवलपमेंट और आढ़त बाजार निर्माण की हर गतिविधि पर हर हफ्ते समीक्षा होगी।
डीएम ने एमडीडीए को साफ आदेश दिए –
“कॉम्पलेक्स की पार्किंग सिर्फ गाड़ियों के लिए है, वहां कोई और धंधा नहीं चलेगा। जो पकड़ा गया, उस पर सख्त ऐक्शन होगा।”
सिर्फ आज नहीं, भविष्य के लिए भी तैयारी!
डीएम सविन बंसल ने कहा –
“शहर का मोबिलिटी प्लान ऐसा होना चाहिए, जो आज ही नहीं, भविष्य की जरूरतें भी पूरी कर सके।”
यही वजह है कि ऑन-स्ट्रीट, ऑफ-स्ट्रीट, मल्टीलेवल, ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम पर काम शुरू होने जा रहा है।
लोग बोले – अब होगा देहरादून ‘सुगम और सुरक्षित’!
प्रजेंटेशन के दौरान एक अधिकारी ने कहा –
“अगर ये सब लागू हो गया, तो देहरादून की सड़कों पर सांस लेना आसान हो जाएगा। ट्रैफिक की वो आफत खत्म होगी, जिससे रोज लोग परेशान रहते हैं।”
सड़कों पर भीड़ की जगह, सिस्टम चाहिए।
देहरादून बदल रहा है – यह सिर्फ बातें नहीं, अब कार्रवाई का वक्त है।
याद रखिए – शहर को सुगम बनाना है, तो नियम मानना ही पड़ेगा!
