द यूनिसन ग्रुप के शैक्षणिक संस्थानों ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 लाख रु की धनराशि दी

Share Now

देहरादून। कोविड-19 के दृष्टिगत द यूनिसन ग्रुप के शैक्षणिक संस्थानों ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु कुल 21 लाख रुपए की धनराशि के चेक दिए हैं, जिसमें से डीआईटी विश्वविद्यालय ने 11 लाख, आईएमएस यूनिसन विश्वविद्यालय एवं यूनिसन वर्ल्ड स्कूल ने 5-5 लाख रुपए के चेक दिए हैं। ये चेक  संस्थापक सदस्यों अमित अग्रवाल एवं अनुज अग्रवाल द्वारा मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सौंपे गए। यूनिसन ग्रुप द्वारा जरूरतमंदों को राशन के पैकेट, हैंड सैनिटाइजर, डिटोल आदि आवश्यक सामग्री भी वितरित की गई है। ब्रह्मकमल प्रोजेक्ट की ओर से दीपक राजपूत ने 1 लाख 58 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है। ऋषिकेश मेयर अनीता ममगाईं के पति हेतराम ममगाईं ने एक लाख एवं उनके पुत्र हिमांशु ममगाईं ने 50 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिए हैं। कोविड 19 के दृष्टिगत नैनीताल बैंक लिमिटेड ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) को 11 लाख रुपए का चेक दिया है।

error: Content is protected !!