देहरादून। उत्तराखंड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी का नया जिलाधिकारी बनाया है। इस पद पर रहे आईएएस अफसर मंगेश घिल्डि10याल प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनाती के लिए रिलीव हो गए हैं। अपर मुख्य सचिव कार्मिक राधा रतूड़ी ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।
आदेश के मुताबिक, अपर सचिव ईवा आशीष श्रीवास्तव को शासन के विभागों और गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी पद की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया है। अब वह टिहरी जिलाधिकारी का जिम्मा संभालेंगी। गढ़वाल मंडल विकास निगम के एमडी का दायित्व अपर सचिव आशीष कुमार चैहान को सौंपा गया। चैहान अपर सचिव नागरिक उड्डयन व मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा भी हैं। लोक निर्माण विभाग में विभागाध्यक्ष कार्यालय में तैनात मुख्य अभियंता स्तर एक अयाज अहमद का तबादला कर दिया गया है। उन्हें क्षेत्रीय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग के पद पर पौड़ी में तैनाती दी गई है। मुख्य अभियंता पिछले कुछ दिनों से विवादों में थे। शासन ने उनके अलावा चार और अभियंताओं का तबादला किया है। सचिव लोनिवि आरके सुधांशु ने इस संबंध में आदेश जारी किए। आदेश के मुताबिक, पौड़ी मुख्य अभियंता स्तर दो पर तैनात गोकर्ण सिंह पांगती का तबादला विभागाध्यक्ष कार्यालय देहरादून में किया गया है। मुख्य अभियंता स्तर एक शरद कुमार बिरला अब मुख्य अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग का दायित्व देखेंगे। उन्हें मुख्य अभियंता एडीबी पीएमयू देहरादून व विश्व बैंक दायित्व से मुक्त किया गया है। मुख्य अभियंता स्तर दो प्रमोद कुमार को राष्ट्रीय राजमार्ग के दायित्व से मुक्त करते हुए क्षेत्रीय मुख्य अभियंता लोनिवि अल्मोड़ा के पद पर भेजा गया है। टिहरी में आठवें वृत्त में तैनात अधीक्षण अभियंता एनपी सिंह को प्रभारी क्षेत्रीय मुख्य अभियंता देहरादून बनाया गया है।