मंथन शिविर में भाजपा की पोल खोल कर रख दीः धीरेंद्र प्रताप

Share Now

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने कहा हम कि कांग्रेस के ऋषिकेश में आयोजित तीन दिवसीय मंथन शिविर ने भाजपा के कुशासन की पूरी पोल खुल गई है और अब भाजपा को 2022 के चुनाव में हार के लिए तैयार हो जाना चाहिए। धीरेंद्र प्रताप आज कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेश 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए आंदोलनकारी रणनीति बना रही है और इसमें परिवर्तन यात्रा ,ढोल की पोल खोल यात्राओं ,हिसाब दो जवाब दो जैसी यात्राओं को शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 3 दिनों में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं हरीश रावत, गणेश गोदियाल प्रीतम सिंह व प्रभारी देवेंद्र यादव ने जो सवाल उठाए हैं भाजपा के पास उनका कोई जवाब नहीं है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष आज जहां गढ़वाल जनपद के दौरे पर निकल गए हैं वही प्रतिपक्ष के नवनियुक्त नेता प्रीतम सिंह जी कुमाऊं के दौरे पर चले गए हैं। उन्होंने कहा की ‌ शीघ्र ही पार्टी के तमाम  नेता अपने-अपने क्षेत्रों में भाजपा  कुशासन की जड़ों को हिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा बेकारी महंगाई और भ्रष्टाचार ऐसे सवाल हैं, कांग्रेस जिन्हें जन जन में ले जाएगी और भाजपा का पर्दाफाश कर देगी। उन्होंने बताया कि 8 अगस्त को राज्य के हजारों आंदोलनकारी मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे और 9 अगस्त को क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेश पूरे राज्य में देश की आजादी के लिए शहीद हुए नेताओं का स्मरण दिवस के रूप में मनाएगी। इस मौके पर धीरेंद्र प्रताप के साथ पार्टी के प्रदेश सचिव महेश जोशी और उत्तराखंड चयनित राज्य आंदोलनकारी संयुक्त समिति के केंद्रीय सचिव नरेंद्र  सोठियाल भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!