किसान संघर्ष समन्वय समिति ने रखा गांधी जयंती पर उपवास

Share Now

देहरादून। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस के अवसर आज किसान समन्वय समिति के वैनर तले तत्वावधान पर विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क के समीप उपवास रखा। इस दौरान महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुऐ विभिन्न वक्त्तफाओं ने गांधी के हत्यारों नाथूराम गोडसे के कृत्यों तथा उसके अनुयायियों संघ परिवार की कडे शब्दों में निन्दा की। कहा है कि सत्ता मे बैठे मोदी सरकार गोडसे की नीतियों को आगे बढाने की साजिश कर रही जिसे कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। वत्तफाओं ने कहा कि यह सरकार जनविरोधी, किसान विरोधी है तथा प्रत्येक जनतांत्रिक आन्दोलन को बदनाम करने पर तुली हुई है। यह सरकार असमाजिक तत्वों तथा संघी लोगों के माध्यम से किसान आन्दोलन पर हमला करवाने में लगी हुई है।
कहा कि पुलिस का उपयोग आन्दोलनकारियों को डराने धमकाने ,दमन करने के लिये कर रही है। किसानों व उनके नेताओं को झूठे मूकदमो में फसाने का कार्य कर रही है। इसके बावजूद भी इन्हें किसानों, आम जनता द्वारा मुहतोड़ जबाब दिया जा रहा है। इस अवसर पर किसान सभा के प्रदेश महामंत्री गंगाधर नौटियाल महामंत्री कमरूद्दीन,ीटू के का अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, जिला अध्यक्ष किशन गुनियाल, महामंत्री लेखराज, एसएफआई के अध्यक्ष नितिन मलेठा, महामंत्री हिमांशु चैहान, कर्मचारी नेता एसएस नेगी, किसान नेता सुरेंद्र रावत, माला गुरूंग, अमर बहादुर शाही ,सुधा देवली गय्यूर ,अयाज खान,अय्यूब हसन,राज्य आन्दोलनकारी.जब्बर सिंह पावेल ,अनन्त आकाश, डाक्टर बिजयशंकर शुक्ला, बिजय भटृ, इन्देश नौटियाल ,महिला समिति के उमा नौटियाल, नुरैशा अंसारी सीमा लिंगवाल, राजी बिष्ट, रविन्द्र नौडियाल ,अर्जुन रावत, रामराज, रोशन मौर्य आदि बडीघ् संख्या में लोग उपवास में बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!